Bihar News में खबर खगड़िया से जहां सोशल मीडिया रील बनाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। गंगा में 6 युवक-युवती डूब गए हैं।
गंगा की तेज लहरों में बह गए 6 युवा
सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के दौरान खगड़िया जिले में बड़ा हादसा हो गया है। गंगा नदी की तेज धारा में रील बनाने के चक्कर में पांच युवक और एक युवती डूब गए। अब तक सिर्फ एक युवक और एक युवती को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है। जबकि चार युवक लापता हैं। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मचा है।
एक युवक व एक युवती को निकाला गया, हालत नाजुक
खगड़िया जिले के अगुवानी गंगा घाट पर शनिवार की दोपहर आधा दर्जन युवक-युवती सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे थे। इसी दौरान गंगा की तेज धार में सभी बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने गंगा में डूब रहे श्याम शाह और साक्षी कुमारी को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हालांकि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर ने दोनों को गोगरी रेफर अस्पताल भेज दिया है।
लापता युवकों की हुई पहचान, एसडीआरएफ को बुलावा
हादसे में डूबने वाले चार युवक अबतक लापता हैं एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। परबत्ता के अंचल अधिकारी और परबत्ता थाना पुलिस मौके पर मौजूद है। लापता युवकों की पहचान मुकेश चौधरी, राजन कुमार, आदित्य कुमार और श्याम कुमार के रूप में हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि लापता युवकों की तलाश की जा रही है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।