Bihar News में खबर बालू माफियाओं के दुस्साहस से जुड़ी हुई। पुलिस के एक्शन से बौखलाए बालू माफियाओं ने पुलिस को ही घेर लिया।
Bihar Police की कार्रवाई से बौखाए बालू माफिया
बिहार में बालू माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए बालू माफियाओं ने पुलिस टीम को ही घेर लिया। इसके बाद पुलिस का भी एक्शन देखने को मिला। मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस टीम ने गांव को से दर्जनों लोगों को उठाया है। यह पूरा मामला नवादा के रजौली थाना इलाके का है।
पुलिस से जबरन ट्रैक्टर छुड़ाने की कोशिश
रजौली प्रखंड के चितार गांव में शुक्रवार को बालू माफिया कई ट्रैक्टर में बालू लोड कर ले जा रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना पर पहुंची रजौली थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए बालू माफिया ने चितारकोली गांव के समीप पुलिस की टीम को ही घेर लिया। बालू माफियाओं के करीब 40 से 50 गुर्गों ने पुलिस से ट्रैक्टर छुड़ाने की कोशिश की।
एक्शन में पुलिस, दर्जनों लोगों को उठाया
बालू माफियाओं कि करतूत पर नवादा पुलिस ने भी तगड़ा एक्शन लिया है। बालू माफियाओं के हमले की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने ऑपरेशन चलते हुए चितारकोली गांव से दर्जनों लोगों को डिटेन किया है। बालू लदे कई ट्रैक्टरों को भी जप्त किया गया है। फिलहाल पुलिस की छापेमारी जारी है।