Bihar News में खबर लोजपा रामविलास से जुड़ी हुई। पार्टी के दर्जनों नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। चिराग पासवान पर करोड़ों में टिकट बेचने का आरोप है।
लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। चिराग पासवान पर उनकी ही पार्टी के दर्जनों नेताओं ने टिकट बेचने का आरोप लगाया है। आरोप है कि चिराग पासवान ने तीन सीटों को करोड़ों रुपए लेकर बेच दिया। इन गंभीर आरोपों के बाद चिराग की पार्टी के कई सीनियर लीडर समेत दर्जनों नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
रेणु कुशवाहा, सतीश कुमार, रविंद्र सिंह समेत दर्जनों नेताओं का सामूहिक इस्तीफा
लोजपा रामविलास के प्रदेश संगठन मंत्री इंजीनियर रविंद्र सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के दर्जनों नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने वालों में पूर्व मंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा, पूर्व विधायक तथा राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार, संगठन सचिव इंजीनियर रविंद्र सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह समेत दर्जनों नेता शामिल हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन नेताओं ने चिराग पासवान पर करोड़ों रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि पार्टी को खड़ा करने में जिन्होंने शुरू से अब तक सहयोग दिया उनके साथ छलावा किया गया उन्हें ठगा गया। ईमानदारी से काम करने वालों को दरकिनार कर पैसे लेकर टिकट बेच दिए गए।
शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा व वीणा देवी के टिकट पर सवाल
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोजपा रामविलास के नेताओं ने खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली लोकसभा सीट को बेचने का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि शांभवी चौधरी, राजेश वर्मा और वीणा देवी को टिकट देने का फैसला पैसे लेकर किया गया। इसमें संगठन की सहमति नहीं थी। कार्यकर्ताओं को नाराज कर इन तीनों को टिकट दे दिया गया।