Bihar News में खबर Election 2024 से जुड़ी हुई। बीजेपी ने जिन सांसदों का टिकट काटा है, उनकी बगावत देखने को मिल रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार बीजेपी में बागियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। अब सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान के भी कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सामने आ रहीं हैं। हालांकि इस बात का औपचारिक ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है।
बेटिकट हुए अजय निषाद, कांग्रेस से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में अपने चार सांसदों का टिकट काट दिया है। इनमें मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, बक्सर से अश्वनी चौबे, सासाराम के एमपी छेदी पासवान शामिल हैं। जबकि शिवहर सीट जदयू के खाते में चली गई। लिहाजा भाजपा से आउट हुए खिलाड़ी अब दूसरी टीम में शामिल होने लगे हैं। मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मंगलवार को उन्होंने बाकायदा कांग्रेस ज्वाइन भी कर लिया। बताया जा रहा है कि अजय निषाद को कांग्रेस मुजफ्फरपुर से अपना उम्मीदवार बना रही है। कांग्रेस को मुजफ्फरपुर में कोई दमदार कैंडिडेट नहीं मिल रहा था। इस बीच अजय निषाद का टिकट कटने के बाद कांग्रेस ने उन्हें लपक लिया है। मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के टिकट पर उनका चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा।
अब छेदी पासवान हुए बागी, मीरा कुमार नहीं हैं तैयार
टिकट कटने के बाद बीजेपी से बगावत करने में दूसरा नाम सासाराम से मौजूदा सांसद छेदी पासवान का सामने आया है। छेदी पासवान का टिकट बीजेपी ने काट दिया है। उनकी जगह पूर्व विधायक शिवेश राम को उम्मीदवार बनाया गया है। इस कारण छेदी पासवान नाराज चल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, छेदी पासवान ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने का समय तय कर लिया है। हालांकि खबर यह भी आ रही है कि कांग्रेस की सीनियर लीडर और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार नहीं चाहती कि छेदी पासवान की एंट्री कांग्रेस में हो।