Election 2024 : बेगूसराय से राकेश सिन्हा लड़ेंगे चुनाव? जल्द घोषणा का दावा, मुश्किल में गिरिराज

रिपब्लिकन न्यूज, पटना/बेगूसराय

by Republican Desk
0 comments

Election 2024 में खबर बेगूसराय लोकसभा सीट से जुड़ी हुई। गिरिराज सिंह के लिए एक नई मुसीबत की चर्चा हो रही है।

फिर सुर्खियों में है राकेश सिन्हा का नाम

बेगूसराय लोकसभा सीट से सांसद गिरिराज सिंह एक बार फिर टिकट लेकर अखाड़े में कूद पड़े हैं। इस बार उनके सामने कन्हैया कुमार नहीं हैं। सीपीआई ने अवधेश कुमार राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। गिरिराज सिंह के लिए यहां तक तो राह आसान दिखी। लेकिन मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबर से बीजेपी खेमा बेचैन हो उठा है।

Watch Video

एनडीए की बढ़ी बेचैनी, राकेश सिन्हा का नाम फिर आया सामने

अब बेचैनी थोड़ी और बढ़ने वाली है। क्योंकि सोशल मीडिया पर एक और खबर खूब वायरल हो रही है। खबर यह कि राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बेगूसराय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि जल्द ही राकेश सिन्हा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इसकी जानकारी देंगे। हालांकि राकेश सिन्हा की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

क्या है वायरल मैसेज, दावे में कितना दम?

वायरल मैसेज में कहा गया है कि बेगूसराय से राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं। वायरल मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि राकेश सिन्हा जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इस बाबत जानकारी देंगे। हालांकि राकेश सिन्हा की ओर से ना तो इस इस मैसेज का कोई खंडन किया गया है और ना ही कोई बयान सामने आया है। हमने सांसद राकेश सिन्हा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। रिपब्लिकन न्यूज ने राकेश सिन्हा को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनकी ओर से फिलहाल (खबर प्रकाशित किए जाने तक) कोई जवाब नहीं दिया गया है।

Watch Video

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on