Bihar News में खबर महागठबंधन के दो विधायकों पर लटकी कानूनी तलवार से जुड़ी हुई। कोर्ट का फैसला तय करेगा कि इन विधायकों का भविष्य क्या होगा।
महागठबंधन को एक बार फिर से तगड़ा झटका लग सकता है। हाल ही में वाम दल के एक विधायक को सजा होने के बाद महागठबंधन के विधायकों की संख्या घट गई थी। अब एक बार फिर दो विधायकों पर कानून का शिकंजा कस गया है। कुछ ही घंटे में फैसला हो जाएगा। इस फैसले से तय होगा कि महागठबंधन के दो विधायकों की विधायकी जाएगी या फिर बचेगी। मामला सीवान से जुड़ा है।
चिलमारवा कांड : अमरजीत कुशवाहा व सत्यदेव राम पर फैसला आज
सीवान के चिलमारवा कांड में दो माले विधायक के भविष्य का फैसला आज होना है। जीरादेई के माले विधायक अमरजीत कुशवाहा और दरौली के माले विधायक सत्यदेव राम के खिलाफ आज पर दोषी करार पर फैसला आज एमपी- एमएलए कोर्ट में फैसला होना है। , चिलमारवा कांड वर्ष 2015 में हुआ था।
मनोज मंजिल दोषी करार, अंतिम चरण में उप चुनाव
आरा की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने हत्या के एक मामले में अगिआंव सुरक्षित सीट से सीपीआई-एमएल विधायक मनोज मंजिल समेत 23 नामजद अभियुक्त को आईपीसी की धारा 302/149 के तहत सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। मनोज मंजिल पर साल 2015 में ऊंची जाति के होने के कारण जयप्रकाश सिंह नाम के एक व्यक्ति की अपने सहयोगियों के साथ हत्या करने का आरोप लगा था। अपर लोक अभियोजक सियाराम सिंह ने इस मामले में मनोज मंजिल सहित अन्य आरोपियों के दोष सिद्ध होने के बाद ये सजा सुनाई। सजा के बाद मनोज मंजिल की सदस्यता खत्म हो गई। अगिआंव सीट पर अंतिम चरण में उप चुनाव होना है।