Bihar News में Bihar Board का रिजल्ट देखिए। बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है।
बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीवान के मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमारी हैं और इन्हें कुल 478 अंक मिला है। प्रिया शेखपुरा की रहने वाली हैं। जबकि आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने टॉप किया है। तुषार कुमार को 482 अंक मिला है। तुषार पटना के रहने वाले हैं।
साइंस में इन्होंने मारी बाजी
साइंस संकाय में छपरा की रहने वाली सिमरन गुप्ता सेकेंड टॉपर बनी हैं। सिमरन को 477 अंक मिले हैं। वहीं सीतामढ़ी के रहने वाले वरुण कुमार थर्ड साइंस टॉपर बने हैं। वरुण ने भी 477 अंक हासिल किए हैं।
कॉमर्स में इनका जलवा
पटना के सौरव कुमार कॉमर्स के सेकेंड टॉपर बने हैं। सौरव को 470 अंक मिले हैं। पटना के ही गुलशन कुमार कॉमर्स के थर्ड टॉपर बने हैं, उन्हें 469 अंक मिले हैं।
आर्ट्स में सेकंड व थर्ड टॉपर
आर्ट्स संकाय में पटना की रहने वाली निशी सिन्हा सेकेंड टॉपर बनी हैं। निशी ने 473 अंक हासिल किया है। इसी तरह पटना की रहने वाली तनु कुमारी 472 अंक के साथ आर्ट्स की थर्ड टॉपर बनी हैं।
खबर अपडेट हो रही है