Bihar News में बड़ी खबर बेगूसराय लोकसभा सीट से जुड़ी हुई। कन्हैया कुमार यहां से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
बेगूसराय लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार का पत्ता कट गया है। इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से निकलकर सामने आई है। सीपीआई ने आखिरकार बेगूसराय सीट कांग्रेस से छीन ली है। कांग्रेस इस सीट से कन्हैया कुमार को चुनाव लड़ना चाहती थी। लेकिन सीपीआई इस सीट पर अड़ी रही। आखिरकार अब सीपीआई ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का औपचारिक ऐलान भी कर दिया है।
अखाड़े में उतरेंगे अवधेश कुमार राय
सीपीआई ने बेगूसराय लोकसभा सीट से पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय को अपना उम्मीदवार बनाया है।
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने इसका ऐलान किया है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि बेगूसराय लोक सभा सीट से पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय उम्मीदवार होंगे।
खबर अपडेट हो रही है