Bihar News में खबर बेगूसराय से जहां बैंक लूट की बड़ी वारदात हुई है। बेखौफ अपराधियों ने बैंक से करीब 20 लाख की लूट को अंजाम दिया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड में है। हर तरफ चाक-चौबंद व्यवस्था के दावे किए जा रहे हैं। इन तमाम दावों के बीच बेगूसराय में अपराधियों का खुला तांडव हो रहा है। अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। एचडीएफसी बैंक की शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 20 लख रुपए लूट लिए हैं। वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं तो वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है।
बैंक में घुसे हथियारबंद अपराधी, लूट ले गए 20 लाख
नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक पर एचडीएफसी बैंक में पांच की संख्या में अपराधी दाखिल हुए। कर्मचारियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। फिर लूटपाट शुरू कर दी। से हथियार के बल पर लूट पाट शुरू कर दी। वारदात बैंक खुलने के थोड़ी ही देर बाद हुई। दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात से अपराधियों के मनोबल का अंदाजा लगाना बेहद आसान है। शहर के पॉश इलाके में अपराधी दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर निकल गए और पुलिस बस दावे ही करती रह गई। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बैंककर्मियों से मारपीट भी की है।
अपराधियों के अंदर होने की सूचना, पुलिस ने बैंक को घेरा
वारदात की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान मनीष खुद घटनास्थल पर पहुंच गएएम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अभी भी बैंक के भीतर छुपे हुए हैं। लिहाजा पुलिस ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया। हालांकि वारदात को अंजाम देकर अपराधी पहले ही वहां से फरार हो चुके थे। एसपी मनीष, डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। एसपी मनीष ने बताया कि करीब 11 बजे बैंक खुलने के बाद पांच की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। शुरुआती जांच में करीब 20 लाख रुपए लूटने की बात बैंक कर्मियों के द्वारा बताई गई है। बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे और इनपुट के सहारे जांच कर रही है। गिरफ्तारी के सवाल पर एसपी मनीष ने कुछ भी बताने से इनकार किया है।