Train Status : वंदे भारत तो नई मिली, कई स्टेशनों को मिला ट्रेनों का ठहराव, देखें बिहार को लोकसभा चुनाव से पहले फायदा

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Train Status : बिहार में लोकसभा चुनाव के ठीक पहले रेलवे की सौगातों का दौर चल रहा है। नई वंदे भारत ट्रेन तो मिली ही, कई स्टेशनों को दूसरी ट्रेनों का ठहराव मिला है।

Bihar News Train Status

Election 2024 के बहाने बिहार के कई स्टेशनों की किस्मत खुली

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के पहले कई ट्रेनों की सौगात कई स्टेशनों को दी है। रेलवे की यह खबरें आपके काम की हैं। इन्हें आप अपने पास भी रखें और दूसरों के साथ भी शेयर करें ताकि इसका फायदा लोगों तक पहुंचे।

  1. पाटलिपुत्र और नरकटियागंज के मध्य परिचालित की जा रही 15201/15202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बगहा तक किया गया है। दिनांक 12.03.2024 से गाड़ी सं. 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-बगहा एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 17.10 बजे खुलकर अगले दिन 00.05 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी तथा यहां से यह 00.15 बजे खुलकर 00.28/00.30 बजे हरिनगर, 00.40/00.42 बजे भैरोगंज रूकते हुए 01.30 बजे बगहा पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी सं. 15202 बगहा-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बगहा से 03.15 बजे खुलकर 03.30/03.32 बजे भैरोगंज, 03.40/03.42 बजे हरिनगर रूकते हुए 04.10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी तथा यहां से 04.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। पाटलिपुत्र और नरकटियागंज के मध्य गाड़ी सं. 15201/15202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज एक्सप्रेस का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।
  2. गाड़ी सं. 05579/05580 दरभंगा-झंझारपुर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल फारबिसगंज तक – दिनांक 12.03.2024 से दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05579 दरभंगा-झंझारपुर पैसेंजर स्पेशल दरभंगा से 19.10 बजे खुलकर 20.33 बजे झंझारपुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 20.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए देर रात्रि 00.20 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05580 फारबिसगंज-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल फारबिसगंज से 03.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 06.13 बजे झंझारपुर पहुंचेगी तथा यहां से 06.15 बजे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। दरभंगा और झंझारपुर के मध्य गाड़ी सं. 05579/05580 दरभंगा-झंझारपुर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा ।
  3. गाड़ी सं. 05516/05515 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर स्पेशल फारबिसगंज तक – दिनांक 12.03.2024 से सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05516 सहरसा-ललितग्राम पैसेंजर स्पेशल सहरसा से 06.45 बजे खुलकर 09.30 बजे ललितग्राम पहुंचेगी तथा यहां से यह 09.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 11.00 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05515 फारबिसगंज-ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर स्पेशल फारबिसगंज से 11.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 12.15 बजे ललितग्राम पहुंचेगी तथा यहां से 12.35 बजे सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी। सहरसा और ललितग्राम के मध्य गाड़ी सं. 05516/05515 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर स्पेशल का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।
  4. गाड़ी सं. 14617/14618 बनमनखी-अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस – दिनांक 13.03.2024 से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से 05.35 बजे खुलकर 06.25 बजे बनमनखी पहुंचेगी तथा यहां से यह 06.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 17.45 बजे बनमनखी पहुंचेगी तथा यहां से 17.50 बजे खुलकर 18.35 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी। अमृतसर और बनमनखी के बीच गाड़ी सं. 14618/14617 जनसेवा एक्सप्रेस का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।
  5. दिनांक 12.03.2024 से गाड़ी सं. 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 09.20 बजे खुलकर 15.00 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा यहां से यह 15.30 बजे खुलकर 15.53/15.55 बजे दौरम मधेपुरा, 16.13/16.15 बजे मुरलीगंज तथा 16.48/16.50 बजे बनमनखी रूकते हुए 17.45 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 13205 पूर्णिया कोर्ट-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से 20.30 बजे खुलकर 20.56/20.58 बजे बनमनखी, 21.18/21.20 बजे मुरलीगंज, 21.38/21.40 बजे दौरम मधेपुरा रूकते हुए 22.50 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा यहां से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 04.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
  6. रक्सौल और नरकटियागंज के बीच दिनांक 13.03.2024 से एक जोड़ी नई ट्रेन 05555/05556 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी सं. 05555 रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल रक्सौल से 20.00 बजे खुलकर 21.30 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 05556 नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से 22.10 बजे खुलकर 23.35 बजे रक्सौल पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह भेलवा, कांगली हाल्ट, सिकटा, पुरूषोत्तमपुर हाल्ट, मर्जदवा एवं गोखुला स्टेशनों पर रुकेगी।

यह नई जानकारी भी आपके काम की

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आनन्द विहार टर्मिनस और बापूधाम मोतिहारी के मध्य सप्ताह में दो दिन चलायी जाने वाली गाड़ी सं. 14010/14009 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा। अब आनन्द विहार टर्मिनस से 13 मार्च, 2024 से खुलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को तथा बापूधाम मोतिहारी से 14 मार्च, 2023 से खुलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। साथ ही इसके कोच संयोजन में भी तीन माह के लिए अस्थायी रूप से बदलाव करते हुए साधारण श्रेणी के एक कोच के स्थान पर प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच जोड़ा जा रहा है। यह बदलाव आनंद विहार से 13.03.2024 से 17.06.2024 तक तथा बापूधाम मोतिहारी से 14.03.2024 से 18.06.2024 तक प्रभावी होगा ।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on