BPSC Exam : शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 के परीक्षार्थी ध्यान दें, 15-16 मार्च को नहीं होगी इन विषयों की परीक्षा

0 comments

BPSC Exam : बिहार लोक सेवा आयोग 15 और 16 मार्च परीक्षा लेगी। 15 मार्च को दो पालियों को परीक्षा ली जाएगी। वहीं 16 मार्च को एक ही पाली में परीक्षा होगी। हालांकि, इन विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी।

फाइल फोटो।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। आयोग 15 और 16 मार्च परीक्षा लेगी। 15 मार्च को दो पालियों को परीक्षा ली जाएगी। वहीं 16 मार्च को एक ही पाली में परीक्षा होगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले 11वीं और 12वी कक्षा के सभी विषयों और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले छठी से दसवीं कक्षा के कंप्यूटर साइंस, संगीत, कला, विषयों की परीक्षा के लिए सूचना बाद में दी जाएगी। इन कक्षाओं के लिए परीक्षा 15 और 16 मार्च को नहीं ली जाएगी। बीपीएससी ने कहा है कि इन विषयों के परीक्षा की जानकारी बाद में दी जाएगी।

जानिए, टीआरई 3.0 का सारा डिटेल्स

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक चलेगी। इस पाली में गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। इस पाली में सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला विषय की परीक्षा होगी। 16 मार्च को एक ही पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 तक किया जाएगा। इस पाली में  हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं समाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

तीसरे चरण में 87,774 पद पर होगी नियुक्ति

बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक बहाली परीक्षा के तीसरे चरण में 87,774 पद पर नियुक्ति होगी। अब तक 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। औसत की बात करें तो एक पद के लिए औसतन 6.62 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें सबसे अधिक 28026 पद प्राइमरी स्कूल के लिए हैं। इसके लिए 1,60,644 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on