Bihar News : मार्च में बैंकों की छुट्‌टी भरपूर; बिहार में बैंक अवकाश की सूची देख प्लान करें मार्च का महीना

0 comments

Bihar News में इस समय मार्च 2024 की चर्चा खूब है। राजनीति से जुड़े लोग लोकसभा चुनाव की अधिसूचना का इंतजार कर रहे, लेकिन आम आदमी बैंकों की छुट्‌टी पर बातें कर रहा।

bank holiday
मार्च 2024 आने के पहले बैंकों की छुट्‌टी की चर्चा शुरू हो गई है।

एक दिन छुट्‌टी ली तो छह दिन बिहार में लगातार बैंक अवकाश

मार्च क्लोजिंग का समय आ रहा है, लेकिन इस बीच बैंककर्मियों के लिए बिहार में छुट्‌टी (Bank Holiday in Bihar 2024) की बहार है। उन्हें मार्च का इंतजार है। बिहार दिवस (Bihar Diwas) और होली (2024 Holi) के बीच की मौज के लिए। एक दिन अवकाश लेने पर बैंककर्मी छह दिन छुट्‌टी मनाएंगे।

Bihar News में बैंक अवकाश की यही तैयारी

एनआई एक्ट 1881 के तहत घोषित सार्वजनिक अवकाश में फरवरी में बिहार के लिए कुछ नहीं था। बैंककर्मी मार्च महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छह दिन लगातार छुट्‌टी (Bank Holiday) का मौका मिलेगा। शुक्रवार 22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्‌टी मिलेगी। इसके अगले दिन चौथा शनिवार, यानी अवकाश का दिन है और फिर रविवार। महज एक दिन 25 मार्च को कार्यदिवस है, लेकिन फिर होली के लिए 26 और 27 मार्च को छुट्‌टी है।

ऐसे में अभी से ही बहुत सारे बैंककर्मियों ने 25 मार्च के लिए अवकाश का आवेदन दे रखा है। इस एक दिन को जिनका अवकाश स्वीकृत हो गया है या हो जाएगा, वह 22 मार्च से 27 मार्च तक पूरे छह दिन की मौज काटेंगे। हां, जिन्होंने 25 मार्च की छुट्‌टी नहीं ली या नहीं ले रहे या जिन्हें नहीं मिल सकेगी- वह दूसरा विकल्प चुन सकते हैं।

March 2024 में यह विकल्प भी रहेगा

जिन बैंककर्मियों को 25 मार्च के लिए छुट्‌टी नहीं मिल रही, वह दूसरा उपाय कर देख रहे हैं। ऐसे बैंककर्मी 28 मार्च को छुट्‌टी लेंगे। उसके अगले दिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश है। ऐसे बैंककर्मियों को 26 से लेकर 29 मार्च तक चार लगातार दिन का अवकाश मिल सकेगा। मतलब, चार से छह दिन की लगातार छुट्‌टी का विकल्प मिल जाएगा।

अप्रैल में भी मिलेगा अच्छा अवसर

अबतक 11 अप्रैल गुरुवार को ईद-उल-फितर की छुट्‌टी है। चांद के आगे-पीछे दिखने की स्थिति में यह छुट्‌टी खिसक कर अगर 12 अप्रैल शुक्रवार को हो जाती है तो अगला दिन दूसरे शनिवार की छुट्‌टी होगी। ऐसे में लगातार तीन दिन की छुट्‌टी हो जाएगी। या फिर, 11 अप्रैल के बाद 12 अप्रैल की छुट्‌टी लेकर कुछ बैंककर्मी चार दिनों की लगातार छुट्‌टी बनाने की तैयारी में हैं।

महिला का सिर-धड़ अलग किया, कपड़े उतार दिए… क्या कर रही पुलिस

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on