Bihar News में खबर Bihar Floor Test से जुड़ी हुई है। फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में एनडीए की जीत हुई है।
बिहार में नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरने से पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इस प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई और आखिर में एनडीए की पहली जीत हुई
नंद किशोर ने लाया प्रस्ताव, पद से हटे स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस प्रस्ताव पर 38 से अधिक विधायक समर्थन में खड़े हुए। लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर की कुर्सी छोड़नी पड़ी।
स्पीकर की कुर्सी पर खेल की तैयारी में थी आरजेडी
कहा जा रहा था कि आरजेडी अध्यक्ष की कुर्सी के सहारे ही विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान खेल करने की तैयारी में थी। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव में स्पीकर को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी। अब साफ है कि फ्लोर टेस्ट में किसकी जीत होनी है।