Bihar News में बात आईएएस केके पाठक की। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के इस्तीफे की खबर आखिरकार फर्जी साबित हुई।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आ गए हैं। तमाम अटकलों और फर्जी खबरों पर विराम लग गया है। केके पाठक ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का प्रभार ग्रहण कर लिया है।
मीडिया से लेकर मंत्री तक ने लगा दी थी मुहर
केके पाठक के इस्तीफे की झूठी खबर लंबे समय से चल रही थी। आईएएस केके पाठक जब छुट्टी पर गए तो नियम के अनुसार उन्होंने अपना प्रभार छोड़ दिया था। इस बीच तमाम मीडिया में यह खबरें चलने लगी कि केके पाठक पर राजनीतिक दबाव है और इसलिए केके पाठक को इस्तीफा देना पड़ा है। इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने भी केके पाठक के इस्तीफे की खबर पर मुहर लगा दी थी (https://www.republicannews.in/blog/bihar-news-k-k-pathak-resignation-fake-news-nitish-kumar-cabinet-minister-comment-on-kk-pathak/)। प्रोफेसर चंद्रशेखर जिस विभाग के मंत्री हैं, उन्हें उस विभाग के कायदे-कानून भी पता नहीं है। यही वजह है कि बड़बोलेपन में उन्होंने मीडिया में इस्तीफे का बयान दे दिया था।
Republican News की खबर पर लगी मुहर
Republican News ने पहले ही आपको बता दिया था कि केके पाठक कहीं नहीं गए हैं। वह छुट्टी पर हैं और नियम के अनुसार एक आईएएस जब छुट्टी पर जाते हैं तो उनके पास जो पद होता है उस पद का प्रभार उन्हें छोड़ना पड़ता है। ताकि कामकाज प्रभावित न। हमने उस नियम के बारे में भी पाठकों को जानकारी दी थी (https://www.republicannews.in/blog/bihar-news-k-k-pathak-resignation-fake-news-exposed-now-read-details-of-words-used-in-letter-gad-bihar-news-education-department/)। अब एक बार फिर से केके पाठक की वापसी के साथ ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचना तय है।