BPSC Teacher परिणाम में हिंदी के बाद अब English, उर्दू, संस्कृत, मैथिली, बंगाली की सूची देखें यहां

by Republican Desk
0 comments

BPSC Result की कड़ी में मंगलवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा का पहला परिणाम हिंदी का आया। फिर उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बंगाली और मैथिली का भी परिणाम आ गया। पूरी सूची इस खबर में देख सकते हैं।

हिंदी के बाद उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बंगाली और मैथिली विषय के सफल शिक्षकों की सूची जारी की गई।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE) का परिणाम देना शुरू किया। सबसे पहले 11वीं और 12वीं के लिए हिंदी के अध्यापकों का परिणाम (BPSC Teacher Result) जारी किया गया। इसके बाद शाम में इन्हीं कक्षाओं के लिए उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बंगाली और मैथिली विषय के सफल शिक्षकों की सूची जारी की गई। दशहरा के दौरान नीतीश सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को यह उपहार दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के निर्देश पर बीपीएससी ने परीक्षा के साथ ही परिणामों में भी जल्दबाजी दिखाई है। मंगलवार को बीपीएससी का परिणाम (BPSC Result) जारी होते ही वेबसाइट क्रैश कर गई। काफी इंतजार के बाद पेज खुल भी रहा था तो हैंग कर जा रहा था।

परिणामों की विस्तृत जानकारी नीचे पढ़ें
बीपीएससी ने मंगलवार को सबसे पहले उच्च माध्यमिक के लिए हिंदी विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। इसके बाद शेष भाषाई विषयों के परिणाम जारी किए गए। उर्दू में 145 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अंग्रेजी में 2323 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अंग्रेजी के लिए साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
हिंदी के सफल शिक्षकों की सूची यहां देखें, आवंटित जिलों की सूची
उर्दू के सफल शिक्षकों की सूची यहां देखें, आवंटित जिलों की सूची
अंग्रेजी के सफल शिक्षकों की सूची यहां देखें, आवंटित जिलों की सूची
संस्कृत के सफल शिक्षकों की सूची यहां देखें, आवंटित जिलों की सूची
मैथिली के सफल शिक्षकों की सूची यहां देखें, आवंटित जिलों की सूची
बंगाली के सफल शिक्षकों की सूची यहां देखें, आवंटित जिलों की सूची

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on