Train Status : वंदे भारत के बाद अब बिहार में दौड़ेगी अमृत भारत और नमो भारत; खबर में देखें रूट, तस्वीरों में देखिए सुविधाएं

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
1 comment

Train Status : बिहार को क्या मिला? इस राजनीतिक सवाल से अलग सुविधाओं की बात करें तो वंदे भारत के बाद अब बिहार में अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों की तैयारी हो गई है। इस खबर में इन ट्रेनों का रूट और इनकी तस्वीरों में सुविधाएं देखिए।

Bihar News : तीन लाइनों से ज्यादा इन दो ट्रेनों को लेकर बिहार में उत्साह

बिहार में पहले से ही कई वंदे भारत एक्सप्रेस और एक अमृत भारतीय एक्सप्रेस का परिचालन दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच वाया अयोध्या किया जा रहा है। हाल ही में, रेलवे ने बिहार के लिए कई नई परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार की ऐसी ही तीन परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित भी करने वाले हैं। परियोजनाओं में सुपौल पिपरा नई लाइन, खगड़िया-अलौली नई लाइन और हसनपुर-बिथान नई लाइन शामिल हैं। इन नई लाइनों पर दो पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा। लेकिन, सबसे ज्यादा उत्साह नमो भारत रैपिड रेल और सहरसा से लोकमान्य तिलक के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर है।

NAMO Bharat Rapid Rail से जुड़ी यह जानकारी भी देख लें

दूसरी नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन जयनगर और पटना के बीच किए जाने की घोषणा की गई है। पहले नमो भारत में जहां एयर कंडीशन्ड 12 कोच थे, वहीं बिहार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल में 16 कोचों की व्यवस्था की गई है। इसमें 2000 से अधिक यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं।

नमो भारत रैपिड रेल जो मेड इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बनाया गया है। कई नए सेफ्टी एवं पैसेंजर एमेनिटी फीचर से लैस है। इस ट्रेन में कवच सुरक्षा सिस्टम लगाया गया है। साथ ही सभी कोचों में सीसीटीवी तथा फायर डिटेक्शन सिस्टम भी इंस्टॉल किया गया है। आपातकालीन स्थिति में ट्रेन के मैनेजर से यात्री बात कर सकें, इसके लिए प्रत्येक कोच में आपातकालीन टॉकबैक सिस्टम भी लगाया गया है।

Train Status : नमो भारत रैपिड रेल में भी दोनों छोर पर लोको पायलट कैब

वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर नमो भारत रैपिड रेल में भी दोनों छोर पर लोको पायलट कैब लगाया गया है, जिससे इंजन रिवर्सल की समस्या समाप्त हो गई है। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की एर्गोनॉमिकली डिजाइन सीटें लगाई गई हैं। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए टाइप सी और टाइप ए चार्जिंग सॉकेट लगाए गए हैं।

ट्रेन के सभी टॉयलेट्स को आधुनिक वैक्यूम आधारित बनाया गया है। दिव्यांगों के लिए अलग से फ्रेंडली शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे और डस्ट प्रूफ शील्ड गैंगवे की व्यवस्था की गई है। ट्रेन में सेमी परमानेंट कपलर भी लगाए गए हैं। मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर रेलवे ओपन लाइन में पहली बार हर कोच में रूट मैप इंडिकेटर की व्यवस्था की गई है जो यात्रियों को आने वाले स्टेशनों के संबंध में जानकारी देगी।

Amrit Bharat : तीसरी अमृत भारत बिहार को मिल रही है

सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलाई जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस है। पहले दो अमृत भारतीय एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तथा मालदा टाउन से कर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच में किया जा रहा है। इस अमृत भारत एक्सप्रेस को 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस आधुनिक ट्रेन का निर्माण मेड इन इंडिया है। ट्रेन में पुश एंड पुल टेक्नोलॉजी है जिससे गाड़ी को दोनों दिशाओं में चलाया जा सकता है।

वंदे भारत की तरह की सुविधा इस नॉन एसी एक्सप्रेस में उपलब्ध कराई गई है। इसके सभी कोच स्लीपर और नॉन एसी अनरिजर्व्ड क्लास के होंगे। इस ट्रेन में फोल्डेबल स्नेक्स टेबल मोबाइल होल्डर फोल्डेबल बॉटल होल्डर हवाई जहाज की तर्ज पर रेडियम एलिमिनेटेड फ्लोरिंग स्ट्रिप और स्प्रिंग बॉडी जैसी सुविधाएं दी गई है। इस ट्रेन के शौचालय में इलेक्ट्रो न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली लगाई गई है, जिससे शौचालय को साफ सुथरा रखने में मदद मिलेगी और पानी का भी कम खर्च होगा।

भारतीय रेल के गैर एसी कोच में पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा दी गई है। गाड़ी की सेफ्टी को बढ़ाने के उद्देश्य से ऑन बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया गया है। रेलवे ने पिपरा और सहरसा के बीच नई पैसेंजर सेवा प्रारंभ करने का फैसला लिया है, जो नवनिर्मित सुपौल पिपरा लाइन को भी जोड़ेगा। इसी तरह समस्तीपुर और सहरसा के बीच एक नई पैसेंजर सेवा प्रारंभ की जा रही है, जिसका परिचालन बिथान और अलौली के रास्ते होगा।

अमृत भारत ट्रेन की कुछ प्रमुख विशेषताएं

🔹 Aerodynamically रूप से डिज़ाइन किए गए WAP-5 लोकोमोटिव।
🔹 पुश-पुल ऑपरेशन के लिए अंतिम दीवारों पर एमयू कंट्रोल कपलर।
🔹 जर्क फ्री सेमी परमानेंट कपलर।
🔹 सीलबंद वेस्टिब्यूल गैंगवे।
🔹 एंटी वाइब्रेशन उपायों के साथ एक्सट्रूज़न के साथ एसीपी पैनलिंग।
🔹 बेहतर और सौंदर्यपूर्ण रूप से मनभावन प्रकाश व्यवस्था।
🔹 गार्ड रूम में मॉनिटर के साथ लगेज रूम में CCTV ।
🔹 दिव्यांगजन के लिए रैंप।

उन्नत कोच बेहतर आंतरिक साज सज्जा के साथ
🔹 फोल्डेबल स्नैक टेबल।
🔹 उपयुक्त होल्डर के साथ मोबाइल चार्जर।
🔹 फोल्डेबल बॉटल होल्डर।
🔹 सौंदर्यपूर्ण रूप से मनभावन और एर्गाेनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई सीट और बर्थ।
🔹 बेहतर लगेज रैक।
🔹 रेडियम रोशनी फ़्लोरिंग स्ट्रिप।
🔹 सुरक्षित यात्रा के लिए CCTV निगरानी।
🔹 Standalone पैसेंजर अनाउंसमेंट एंड पब्लिक इंफॉर्मेशन सिस्टम।
🔹 गार्ड द्वारा संचालित PA सिस्टम।

अपग्रेडेड टॉयलेट
🔹 सौंदर्यपूर्ण रूप से बेहतर रंगों के मिश्रण के साथ मनभावन और एर्गाेनॉमिक रूप से डिज़ाइन किया गया शौचालय ।
🔹 स्लीपर क्लास में दिव्यांगजन शौचालय

नमो भारत रैपिड ट्रेन की कुछ प्रमुख विशेषताएं –

 नमो भारत रैपिड रेल, जो तेज और सुरक्षित इंटरसिटी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
 नमो भारत रैपिड रेल का उद्देश्य देश में इंटरसिटी आवागमन को फिर से परिभाषित करना ।
 हर कोच में स्वचालित स्लाइड दरवाजे, पैसेंजर टॉक बैक सिस्टम, आग और धुआं संसूचन प्रणाली ।
 लोगों को आवागमन में अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी।

प्रमुख विशेषताएँ
 पूरी तरह सील्ड फ्लेक्सिबल गैंगवे
 मॉड्यूलर इंटीरियर
 वैक्यूम निकासी के साथ शौचालय
 केन्द्रीय नियंत्रित स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे
 चालक केबिन में एसी
 ऊर्जा कुशलता के लिए पुनर्योजक ब्रेकिंग प्रणाली
 अंडरस्लंग प्रोपल्शन
 सुरक्षा और यात्री निगरानी के लिए सीसीटीवी
 मोबाइल चार्जिंग सॉकेट
 सतत एलईडी प्रकाश व्यवस्था
 रूट मैप इंडिकेटर
 सिंक्रोनाइज्ड 415 V ऑक्सीलिरी बस सिस्टम
 यात्री सूचना और इन्फोटेनमेंट सिस्टम
 डिजास्टर लाइट्स
 अग्नि संसूचन प्रणाली
 एरोसोल आधारित अग्निशमन प्रणाली
 एलएफपी बैटरियों के साथ 3 घंटे का बैटरी बैकअप

मॉड्यूलर इंटीरियर
 अग्निरोधक सीटें और फ्लोरिंग
 सामान रखने के रैक, हैंड होल्ड और डोर हैंड रेल से सुसज्जित

स्वचालित धुआं/आग संसूचन के साथ अलार्म प्रणाली
 EN 54-20 स्पेसिफिकेशन के अनुसार एस्पिरेटिंग टाइप अति शीघ्र प्रारंभिक धुआं संसूचन प्रणाली पर कार्य करती है
 बचाव और अन्य उपायों के लिए अधिक प्रतिक्रिया का समय उपलब्ध
 प्रत्येक कोच में 4 किग्रा क्षमता के ड्राई केमिकल पाउडर के दो अग्निशामक यंत्र
 शौचालय और इलेक्ट्रिकल क्यूबिकल में एरोसोल आधारित अग्नि संसूचन और दमन प्रणाली
 प्रत्येक कोच में एस्पिरेटिंग टाइप के 15 अग्नि संसूचन बिंदु
 ईटीबी, आग संसूचन, अलार्म, प्लग दरवाजों और अग्नि संसूचन प्रणाली के लिए फायर सर्वाइवल केबल्स

यात्री सुरक्षा सुविधाएँ
 आपातकालीन अलार्म पुश बटन
 आपातकालीन टॉक बैक सिस्टम
 अग्नि संसूचन प्रणाली
 आपातकालीन द्वार संचालन
 आपदा प्रबंधन प्रकाश व्यवस्था
 आपातकालीन खिड़कियाँ

एफआरपी मॉड्यूलर शौचालय
 स्वचालित हैंड ड्रायर से सुसज्जित
 स्वचालित हाइजीन गंध नियंत्रण प्रणाली
 बेहतर वायु वेंटिलेशन सिस्टम
 दरवाजों पर बेहतर हैंडल

दो IAS Officer का तबादला, बिप्रसे के 11 अफसर बदले, एक को VRS

You may also like

1 comment

Train Status : सहरसा-खगड़िया-समस्तीपुर होकर मुंबई जाने वाली नई अमृत भारत ट्रेन यात्रियों के लिए कब से चले April 24, 2025 - 8:39 pm

[…] Train Status : मुंबई जाते समय बिहार में कहां, कितने बजे मिलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस […]

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on