Bihar News : कार सवार युवकों ने नाबालिग का अपहरण किया। फिर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जब नाबालिग की हालत बिगड़ गई तो उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। जब परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने एक आरोपी का नाम एफआईआर से हटाने का दबाव बनाया।
Bihar Crime : गोपालगंज में नाबालिग से गैंगरेप, सड़क पर फेंका
बिहार में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब है उसे आप इस खबर से समझ सकते हैं। बेखौफ अपराधियों ने एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया। उसे जबरन कार में बिठाया। फिर एक जगह ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। जब नाबालिग की स्थिति खराब हो गई तो अगले दिन उसे सड़क पर फेंक दिया। इस वारदात ने बिहार में पुलिसिया दावों की धज्जियां उड़ा दी है। गोपालगंज में घर से सब्जी लाने के लिए निकली 15 वर्षीय लड़की से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक कार में सवार तीन युवकों ने लड़की का अपहरण किया और गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया है। वारदात के बाद गोपालगंज पुलिस कटघरे में खड़ी हो गई है।
Gopalganj News : पुलिस ने कहा, FIR से एक आरोपी का नाम हटाओ
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक किसान की 15 वर्षीय बेटी 10 अप्रैल की शाम को घर से सब्जी लाने के लिए निकली थी। तभी रास्ते में एक कार में सवार तीन लड़कों ने जबरदस्ती लड़की को अपने कार में उठा लिया और उसको दिघवा दुबौली ले गए। जहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान लड़की की हालत जब खराब हो गई तो अगले दिन उसको रास्ते में फेंक दिया। इस वारदात के बाद गोपालगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस पहले तो आनाकानी करती रही। बाद में एक आरोपी का नाम नही देने का दवाव बनाने लगी। अब यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसके दबाव में आकर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय उन्हें बचाने में लगी हुई थी।
Gopalganj Bihar : केस दर्ज कर कर रहे आरोपियों की तलाश : एसपी
घटना की सूचना पाकर गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने पूरे मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने परिजनों से भी घटना की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर बैकुंठपुर पुलिस ने तीन लोगों पर गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ कुछ लोगों के द्वारा सेक्सुअल असॉल्ट का मामला सामने आया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।