Bihar News : होली के दौरान एक देवर-भाभी का हथियार लहराते वीडियो वायरल हुआ है। कुर्ता फाड़ होली में पिस्टल लहराते हुए कानून का मखौल बनाया गया है।
Bihar Crime : हथियार लहराते देवर और भाभी का वीडियो वायरल
होली का रंग देवर और भाभी पर ऐसा चढ़ा कि पुलिस का खौफ भी खत्म हो गया नशे में धुत एक युवक ने हथियार लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद भाभी ने भी पिस्टल के साथ भौकाल बना दिया। वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर का है। जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरहर गांव में यह वीडियो चर्चा में है। हथियार को अपने हाथ में लिए एक महिला प्रदर्शन कर रही है। महिला आरोपी युवक की भाभी है। हथियार लहराया जाने और प्रदर्शन करने को लेकर पुलिस हरकत में आ गई है।
Muzaffarpur News : वीडियो बनाने वाले को धमकाया, पुलिस तक पहुंचा मामला
यह वीडियो होली के दिन का है। कुर्ता फाड़ होली खेल रहे युवकों की टोली में से एक युवक नशे में चूर है। वह अचानक ही हथियार को निकाल लेता है और उसे हवा में दिखाने लगता है। वहां मौजूद एक अन्य ग्रामीण के द्वारा हथियार को दिखा रहे युवक का वीडियो बनाया गया है। इस बात की जानकारी जब आरोपी को लग जाती है तो वह अपने साथियों के साथ में आरोपी के घर में घुसकर उसको धमकी देने लगता है। तब इस मामले की जानकारी पुलिस को दी जाती है।वही वायरल वीडियो में देखा जा सकता है आरोपी की भाभी भी उसी हथियार को हाथ में लेकर प्रदर्शन कर रही है।
Muzaffarpur Police : आरोपियों की पहचान कर होगी कार्रवाई : पुलिस
देवर-भाभी के हथियार कांड पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि हाथ में हथियार लेकर एक महिला और एक युवक का वीडियो उनके संज्ञान में आया है। संबधित थाने के प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि दोनों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करें। इस प्रकार के हरकत को बिहार पुलिस स्वीकार नहीं करेगी और विधि सम्मत जांच कर करवाई किया जायेगा। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार करवाई कर रही है और आगे भी करेगी।