Bihar News : सरकारी दफ्तर में अश्लील गानों पर ठुमके, SP का बड़ा एक्शन, प्रमुख पति समेत अन्य पर FIR

रिपब्लिकन न्यूज, सारण

by Jyoti
0 comments

Bihar News : सरकारी दफ्तर में अश्लील गानों पर ठुमके लगाना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होते ही एसपी डॉ कुमार आशीष ने एक्शन का डंडा चला दिया है।

वीडियो वायरल हुआ तो सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष ने चला दिया एक्शन का डंडा

Bihar Police : पुलिस मुख्यालय ने अश्लील गानों पर लगाई रोक, प्रखंड परिसर में लगे ठुमके, केस दर्ज

पुलिस मुख्यालय (Bihar Police) ने अश्लील गानों पर रोक लगा दी है। पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से जारी पत्र में साफ-साफ हिदायत दी गई थी कि दो अर्थों वाले अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। होली के दौरान डीजे पर भी प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन सरकारी दफ्तर में ही इन कायदे- कानून की धज्जियां उड़ाई गई।सारण के गरखा प्रखंड परिसर में अश्लील गानों पर महिला डांसरों के साथ खूब ठुमके लगे। वीडियो वायरल हुआ तो सारण के एसपी आईपीएस डॉ कुमार आशीष ने एक्शन का डंडा चला दिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Saran News : गरखा प्रखंड कार्यालय में अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल

होली के दौरान अश्लील गानों पर ठुमके लगाते हुए वैसे तो कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन सारण से सामने आए वीडियो ने सरकारी तंत्र पर सवाल उठा दिया। वजह यह थी कि सारण के गरखा थाना अंतर्गत गरखा प्रखंड परिसर में ही अश्लील गानों पर महिला डांसरों को नचाया जा रहा था। प्रमुख कार्यालय में प्रमुख पति हरेंद्र महतो समेत कई अन्य लोग होली मिलन समारोह के दौरान अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहे थे। बगैर किसी अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। डीजे की धुन पर अश्लील गाने और अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल हुआ तो सारण के एसपी कुमार आशीष एक्शन में आ गए। पुलिस ने इस मामले में गरखा थाने में एफआईआर दर्ज की है।

IPS Kumar Ashish : वीडियो वायरल होते ही एसपी डॉ कुमार आशीष का एक्शन

सारण पुलिस (Saran Police) अधीक्षक कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में इसकी पुष्टि की गई है। पुलिस ने बताया है कि 14 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में गरखा थाना अंतर्गत गरखा प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय में प्रमुख पति हरेंद्र महतो एवं अन्य सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान बिना ध्वनि विस्तारक यंत्र के लाइसेंस लिए डीजे का प्रयोग कर नर्तकियों से अश्लील नृत्य करवाया जा रहा था। इस संबंध में गरखा थाना कांड संख्या 183/25 दर्ज किया गया है। इस मामले में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष अपने एक्शन के लिए मशहूर हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने खुद मामले में संज्ञान लिया और FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on