Bihar News : जिंदगी के लिए जूझ रहे बच्चों की जान एक कॉल से बचा सकते हैं! थैलीसीमिया पीड़ितों को बचाने की है यह मुहिम

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : हर 15-20 दिनों में अपने शरीर में बूंद-बूंद खून बदलवा कर जिंदगी के लिए जूझ रहे बच्चों की आप भी जान बचा सकते हैं। बस, नजर रखनी है और संजीदगी दिखानी है। आगे का काम मां वैष्णोदेवी सेवा समिति करेगी।

Bone Marrow Transplant : बिहार के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को लेकर बड़ा अपडेट

बूंद-बूंद से समुद्र भरता है… यह कहावत आपने सुनी होगी। लेकिन, एक बड़ा सच बहुत कम लोग जानते हैं कि कुछ बच्चे जन्म के बाद बूंद-बूंद खून के लिए तरसते हैं। इन्हें 15-20 दिनों में नया खून चढ़ाना पड़ता है, वरना जान पर बन आती है। इनका स्थायी समाधान बोन मैरो ट्रांसप्लांट होता है। अगर आपके आसपास 100% बोन मैरो मैच वाले आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे है जो ट्रांसप्लांट कराना चाहते है तो मां वैष्णो देवी सेवा समिति या मां ब्लड सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। फिलहाल, यह जानिए कि इस समय क्या बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

Bihar News : थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को आपकी दुआओं की जरूरत

पिछले दो सालों में 59 से अधिक थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को नई जिंदगी देने में माध्यम बना माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार अपनी मुहिम को जारी रखे हुए है। अब बिहार के 16 वैसे थैलीसीमिया पीड़ित नन्हे बच्चे, जिनका अपने सगे भाई-बहन के साथ 100% बोन मैरो मैच हुआ है, वह रविवार 16 मार्च 2025 को सुबह 8 बजे माँ ब्लड सेन्टर आ रहे हैं। मां वैष्णो देवी सेवा समिति ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट की आस लिए मां ब्लड सेंटर आ रहे बच्चों के फाइनल स्क्रीनिंग में पास होने की दिल से दुआ करने की अपील की है।

आज रंग से खेल भले लिया, लेकिन होली तो कल है

Thalassemia पीड़ित इन बच्चों का फ्री इलाज कराया जाएगा

2600 से ज्यादा बोन मैरो ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक कर चुके डॉ सुनील भट्ट नारायणा हेल्थ बेंगलुरु की टीम इन नन्हे बच्चों की फाइनल स्क्रीनिंग के लिए पटना आ रहे हैं। इस स्क्रीनिंग में पास होने वाले बच्चों का बड़े खर्च वाला बोन मैरो ट्रांसप्लांट देश के बड़े अस्पतालों में से एक नारायणा हेल्थ ने प्रधानमंत्री फंड, कोल इंडिया और अपने बेंगलुरु हॉस्पिटल में CSR Activity के अंतर्गत निःशुल्क करने की सहमति प्रदान की है। ऐसे किसी आर्थिक रूप से असहाय परिवार के बच्चे को आप जानते हैं तो सुजीत (8789449238), जसवंत सिंह (9473114054) या ब्रजेश कुमार (8789416636) को कॉल कर सूचित कर उनकी मदद कर सकते हैं।

Nitish Kumar सरकार ने पिछले दिनों ऐसे बच्चों के लिए बड़ा काम किया

ऐसे बच्चों को बचाने के लिए 2017, 2018, 2019 और 2020 के लोकसंवाद में मां वैष्णो देवी सेवा समिति की ओर से लगातार सुझाव दिया जा रहा था। बिहार में ब्लड बैंक में लगातार सुधार के साथ थैलीसिमीया पीड़ित बच्चों के लिए चार डे केयर सेंटर की स्थापना इसी का परिणाम रहा। अब बोन मैरो ट्रांसप्लांट के जरिए बच्चों की जिंदगी बदलने की शुरुआत करने के लिए समिति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ बिहार सरकार का आभार जताया है।

साथ ही, मां वैष्णो देवी सेवा समिति ने देशभर के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के बोन मैरो ट्रांसप्लांट में 13 लाख (हर बच्चे पर) की सहायता राशि देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार भी जताया है। दो दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने थैलीसीमिया के कारण अंधकारमय जीवन जी रहे बच्चों के CMC वेल्लोर में सफलतापूर्वक बोन मैरो ट्रांसप्लांट को लेकर खुशी जताते हुए इस बीमारी को हराने वालों की तस्वीर शेयर की थी।

होली और रमजान का जुमा साथ होने को लेकर कई जगह विवाद चल रहा था, जिसमें बिहार में भी कई तरह की बातें सामने आईं। उससे जुड़ा है यह वीडियो।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on