Bihar News : थानेदार ने 150 लाठी मारा, 70 हजार वसूल कर छोड़ा, झूठे केस में फंसाने की दी थी धमकी

रिपब्लिकन न्यूज, मुजफ्फरपुर

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार पुलिस का दामन फिर दागदार हो गया है। बाइक चोरी के केस में पूछताछ के नाम पर युवक को बेरहमी से पीटा गया। रिश्वत लेने के बाद उसे छोड़ने का आरोप है।

Bihar Police : मुजफ्फरपुर में थानेदार ने युवक को बेरहमी से पीटा, रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप

यह बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा है। ऐसा क्रूर चेहरा जिसकी कल्पना मात्र से आपकी रूह कांप उठेगी। युवक ने जो आरोप लगाए हैं अगर वह सही है तो बिहार पुलिस के दामन पर यह एक शर्मसार कर देने वाला दाग है। एक थानेदार पर युवक ने हाजत में बंद कर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। युवक के मुताबिक, उसे करीब डेढ़ सौ लाठी मारे गए। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। कहा गया कि केस से बचना है तो एक लाख रुपए दो। अंत में 70 हजार रिश्वत लेकर उसे छोड़ा गया। युवक का दावा है कि उसके पास इससे जुड़े सबूत भी हैं। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। हैरान कर देने वाला यह मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है।

Muzaffarpur News : बाइक चोरी के झूठे आरोप में पानापुर थाना प्रभारी राज बल्लव ने की पिटाई

मुजफ्फरपुर के पानापुर करियातू थाने के थानेदार राज वल्लव पर संगीन आरोप हैं। रोशन कुमार नामक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके साले को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया। जब वह उसे छुड़ाने गया तो पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। उसे जबरन अपराधी बनाने की कोशिश की गई। चोरी हुई बाइक का लोकेशन जब जीपीएस से देखा गया तो तब वह एक बाइक चोर के इलाके में मिला, लेकिन चोरी का झूठा इल्जाम उस पर लगाया गया। थानेदार राज बल्लव ने हाजत में बंद कर उसे करीब डेढ़ सौ लाठी मारी। उसके शरीर के अंग नीले पड़ गए। पुलिस ने उसे छोड़ने के एवज में एक लाख रुपए की डिमांड की थी। अंत में 70 हजार पर बात बनी। पैसे निकालने के लिए पुलिस रोशन के साथ एटीएम तक गई थी। एटीएम से 20 हजार ही निकल सके। फिर एक दोस्त के मार्फत 50 हजार कैश मंगवाए गए। पैसे लेने के बाद रोशन को छोड़ा गया।

Muzaffarpur Police : पूर्व मंत्री का दावा : पीड़ित के पास है सबूत, SSP बोले : जांच के बाद कार्रवाई

पीड़ित ने इसकी जानकारी पूर्व मंत्री अजीत कुमार को दी। अजीत कुमार ने SSP सुशील कुमार से मामले की शिकायत की। अजीत कुमार ने कहा कि पानापुर के थाना प्रभारी राज बल्लभ ने पीड़ित को बेरहमी से पीटा है एसएसपी को इसकी जानकारी दी गई है। पीड़ित के पास रिश्वत के पैसे देने का सबूत भी है। वह एनडीए का कार्यकर्ता है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो एनडीए के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी थाना प्रभारी राज बल्लव का कहना है की बाइक चोरी की मामले में संदेह के आधार पर उसके साल को पकड़ा गया था। दोनों से पूछताछ की गई। मारपीट और रुपए लेने का आरोप गलत है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on