Bihar News : अपराधियों को पकड़ने गए ASI की हत्या, जांबाज की मौत से गुस्से में डीजीपी, एक्शन में पुलिस

रिपब्लिकन न्यूज, अररिया/पटना

by Jyoti
0 comments

Bihar News : बिहार पुलिस मुख्यालय में गुस्सा है। छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में एक ASI की मौत से महकमा आहत है। वारदात के बाद पुलिस के जवाबी एक्शन का इंतजार है।

ASI राजीव रंजन की हत्या, गुस्से में डीजीपी

Bihar Police : अररिया में पुलिस पर हमला, ASI की मौत

अपराधियों ने एक दरोगा की हत्या कर दी है। पुलिस टीम अपराधियों को दबोचने गई थी। बिहार पुलिस के जांबाज ASI ने अपराधी को दबोच भी लिया था, लेकिन हिंसक भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में ASI की मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस महकमें में बेहद गुस्सा है। अपराधियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। अब पुलिस की जवाबी कार्रवाई का इंतजार है। यह वारदात बिहार के अररिया जिले में हुई है।

Araria News : हमले के बाद अपराधी को छुड़ा ले गई भीड़

अररिया के फुलकाहा थाना में तैनात ASI राजीव रंजन पुलिस टीम के साथ अपराधियों को दबोचने गए थे। फुलकाहा के लक्ष्मीपुर में देर रात पुलिस का यह ऑपरेशन चल रहा था। ASI राजीव रंजन और उनकी टीम ने अनमोल यादव नामक अपराधी को दबोच लिया था। तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। असामाजिक तत्वों के इस हमले में राजीव रंजन के साथ धक्का-मुक्की की गई। चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। एएसआई राजीव रंजन शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है।

Police थाने से शराब तस्करी का खुलासा, पकड़ी गई खेप, SHO सस्पेंड, मुंशी -ठेकेदार गिरफ्तार, Bihar News

DGP Vinay Kumar : दरोगा की हत्या से गुस्से में डीजीपी

अररिया के एसपी अंजनी कुमार का कहना है की पुलिस से अपराधियों को छुड़ाने के दौरान भीड़ ने हमला किया। इस घटना में एएसआई अचेत हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस की टीम गांव में लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय में मातम और गुस्से का माहौल है। पुलिस काउंटर अटैक की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, अररिया में जल्द ही पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

ASI Rajiv Ranjan : मुंगेर के रहने वाले थे एएसआई राजीव रंजन

मृतक एएसआई राजीव रंजन मल्ल मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर निवासी अनिल मल के पुत्र थे। वह फुलकहा थाना में दो वर्षो स पदस्थापित थे। फिलहाल मौत का स्पष्ट कारण पुलिस नहीं बता रही है। मृतक को दो बेटी है। परिवार पटना में रहता है। नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है। घटना बीते रात लगभग एक बजे की है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on