Bihar News : बिहार में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एक और दरोगा को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
Bihar Police : रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ भ्रष्ट दरोगा
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लगातार चल रहा है। निगरानी विभाग भ्रष्ट लोक सेवकों को दबोचने में कोई कोताही नहीं बरत रही। इस बीच मंगलवार की सुबह-सुबह एक दरोगा को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई निगरानी विभाग ने पुलिस जिला बगहा में की है। फिलहाल गिरफ्तार दरोगा से पूछताछ की जा रही है। दरोगा को दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
Vigilance Raid Bihar : भैरोगंज थाने में तैनात है दरोगा
निगरानी विभाग ने मंगलवार की सुबह पुलिस जिला बगहा में कार्यरत दरोगा ओम प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, निगरानी को शिकायत मिली थी कि एक केस के सिलसिले में दरोगा ओम प्रकाश गुप्ता पैसे की डिमांड कर रहा था। उसे 10 हजार रुपए देने की बात तय हुई। मंगलवार की सुबह निगरानी विभाग ने शिकायतकर्ता को दरोगा के पास जाने के लिए कहा। जैसे ही दरोगा ओम प्रकाश गुप्ता ने रिश्वत की रकम पकड़ी, निगरानी ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार दरोगा भैरोगंज थाना में तैनात है। निगरानी की टीम उससे पूछताछ कर रही है।