Bihar News : पत्नी, सास और साला मेरी मौत के दोषी, 8 पन्ने का सुसाइड नोट, पत्नी ने कहा था… मर जाओ, फर्क नहीं

रिपब्लिकन न्यूज, भागलपुर

by Jyoti
0 comments

Bihar News : सुसाइड की यह वारदात हैरान करने वाली है। मौत से पहले 8 पन्नों में युवक आत्महत्या की वजह बताई है। उसने पत्नी, सास और साले के कारण सुसाइड की बात कही है।

पत्नी से प्रताड़ित दीपक ने की आत्महत्या

Bhagalpur News : पत्नी व ससुराल की प्रताड़ना से डिप्रेशन में था, सुसाइड

पत्नी और ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर जब अतुल सुभाष ने जान दे दी थी तो पूरे देश में कई दिनों तक बहस चलती रही। सवाल न्यायपालिका तक उठे, लेकिन मामला धीरे-धीरे ठंड पड़ गया। अब एक बार फिर उसी तर्ज पर बिहार में एक युवक ने मौत को गले लगा लिया है। मौत से पहले उसने आठ पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। करीब 9 दिन तक लिखे गए 8 पन्ने के सुसाइड नोट में युवक ने अपनी मौत के लिए पत्नी, सास और साले को दोषी बताया है। यह सनसनीखेज वारदात भागलपुर से सामने आया है।

Bhagalpur Bihar : कम कमाई के कारण प्रताड़ित हो रहा था दीपक

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित मोइद्दीनगर इलाके में दीपक कुमार ने आत्महत्या कर ली है। शादी के चार साल बाद उसने जिंदगी से तंग आकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या की वजह उसने अपनी पत्नी-सास और ससुराल के लोगों को बताया है। मृतक के पास से 8 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया गया है। अंग्रेजी में लिखे इस सुसाइड नोट को वह पिछले 9 दिनों से लिख रहा था। मृतक के भाई ने कहा कि दीपक की पत्नी और उसकी सास उसे काफी टॉर्चर करती थी। दीपक का ससुराल झारखंड के साहिबगंज में है। उसकी सास हमेशा ताना देती थी। अपनी बेटी को ससुराल भेजने पर राजी नहीं थी। पिछले एक साल से दीपक की पत्नी राखी रॉय उसे छोड़कर मायके में रह रही थी। दीपक की आमदनी कम थी इसलिए उसे प्रताड़ित किया जाता था। दीपक विदा करवाने ससुराल गया था तो उसके साले ने उसे पीटा भी थी। दीपक किराने की दुकान चलाता था, लेकिन उतने आमदनी से ससुराल वाले खुश नहीं थे।

Bhagalpur Police : 9 महीने से पत्नी ने ब्लॉक कर रखा था नंबर

आठ पन्ने के बरामद सुसाइड नोट में दीपक ने लिखा है कि उसकी पत्नी ने पिछले 9 महीने से उसका नंबर ब्लॉक करके रखा है। उससे मेरी बात नहीं होती थी और अब लोग भी उसपर हंसने लगे हैं। दीपक ने लिखा कि मेरी पत्नी ने मुझे कहा कि वो कहीं जाए और जो चाहे वो करे। उसे मतलब नहीं। मरने तक से दिक्कत नहीं होगी। सुसाइड नोट में ससुराल वालों द्वारा भेजे गए नोटिस से भी दीपक ने अपने परेशान होने का जिक्र किया है। मृतक के भाई ने बताया कि पत्नी छोड़कर गयी तो वह डिप्रेशन में था। दीपक ने अपनी खुदकुशी का जिम्मेवार अपनी पत्नी रीता रॉय समेत 4 लोगों को बताया है और सुसाइड नोट में उनके नाम का जिक्र किया है। दीपक ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उसकी पत्नी की वजह से ही उसकी मां की मौत हुई है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on