Bihar News : दाखिल खारिज में गड़बड़ी पर फंसे 2 CO, डीएम की रिपोर्ट पर कार्रवाई, मंत्री ने राजस्व कर्मियों को दी हिदायत

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी एक्शन मोड में हैं। कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Sanjay Saraogi : मंत्री संजय सरावगी का निर्देश, लापरवाह CO पर हो कार्रवाई

बिहार में भूमि सर्वे (Bihar Land Survey) और भूमि सुधार (Bhumi Bihar) की कवायदें लगातार जारी है। इस बीच राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बने संजय सरावगी का एक्शन तेज हो गया है। मंत्री संजय सरावगी ने काम मे लापरवाही बरतने वाले दो अंचल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। दो अंचल अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इसके साथ ही, मंत्री ने आमलोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए सभी राजस्व कर्मचारियों को अपने पदस्थापना वाले पंचायत में रहने का निर्देश (Bihar News) दिया है।

Nawada Bihar News : नवादा के सदर अंचल अधिकारी की बड़ी लापरवाही

मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि नवादा डीएम से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, नवादा सदर अंचल अंतर्गत दाखिल खारिज वाद संख्या 9425/23-24 में निहित खाता संख्या 122, खेसरा संख्या 791 में सन्निहित रकबा का दाखिल-खारिज जल संसाधन विभाग के नाम से निष्पादन में अंचल कार्यालय स्तर पर विलंब एवं लापरवाही बरती गई।

दाखिल खारिज आवेदन के अनुसार भूमि का रकबा 0.29 एकड़ जल संसाधन विभाग हेतु अधिगृहित है, लेकिन इस वाद के निष्पादन में भू अर्जन संबंधित अपेक्षित वांछित कागजात जैसे अधिघोषणा की प्रति, पंचाट की प्रति इत्यादि की मांग जल संसाधन विभाग से नहीं की गई। इसके अलावा आदेश में भू अर्जन से संबंधित कोई भी तथ्य शामिल नहीं किया गया। यह कार्यों के प्रति बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। इस मामले में अंचल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

Kishanganj News : दाखिल खारिज आवेदनों को लंबित रखने में स्पष्टीकरण

किशनगंज के डीएम से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, बहादुरगंज के अंचल अधिकारी ने अगस्त 2024 से जनवरी 2025 तक दायर दाखिल खारिज आवेदनों में से 143 आवेदनों का निष्पादन 75 दिनों के बाद किया है। जबकि दाखिल खारिज नियमावली के प्रावधानों के अनुसार दाखिल खारिज आवेदनों का निष्पादन 35 दिनों के भीतर करना है। आपत्ति प्राप्त आवेदनों का निष्पादन भी 75 कार्यदिवस के भीतर करना है। ये सरकारी कार्य के प्रति बड़ी लापरवाही है। बहादुरगंज के CO से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

Bihar Land Survey : पंचायत में रहें राजस्व कर्मचारी, रोस्टर जारी करें

मंत्री ने आमलोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए सभी राजस्व कर्मचारियों को अपने पदस्थापना वाले पंचायत में रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन राजस्व कर्मचारियों के जिम्मे एक से अधिक पंचायत है उन्हें रोस्टर जारी कर उनके पंचायत में रहने का दिन तय किया जाय। इसके लिए सभी अंचल अधिकारी इसका स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार कर आमलोगों की सुविधा का ध्यान रखेंगे।

पटना बायपास के जाम से इस तारीख के बाद मुक्ति, रास्ता तैयार

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on