Bihar News : उसने दो दिन के अंदर दूसरी बार जान देने की कोशिश की है। पहले फिनाइल पीकर और अब कीटनाशक पीकर। इस बार हथेली पर अंतिम इच्छा के साथ एक मोबाइल नंबर भी लिखा है। देखने वाले चौंक कर पूरी बात समझने की कोशिश कर रहे हैं।
Love Affair : एकतरफा प्यार में शादीशुदा महिला ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की
वह शादीशुदा होने के बाद पति से अनबन के कारण मायके में रह रही थी। यहीं रहने के दौरान उसकी अपने भाभी के भाई से मजाक-मजाक करते-करते प्यार हो गया। प्यार एकतरफा ही कहा जाएगा, क्योंकि भाभी का वह भाई अविवाहित है। अब वह सामान्य तरीके से अपनी शादी करने जा रहा था, लेकिन इधर उसकी बहन के घर में बड़ा कांड हो गया।
युवक के बहनोई की बहन ने उसे अपना प्रेमी बताते हुए उसपर हक जमा दिया। उसकी शादी नहीं रुकती देख एक बार फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की और दो दिन के अंदर अब कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। खास बात यह कि उसने आत्महत्या के प्रयास से पहले अपनी हथेली पर अंतिम इच्छा के साथ एक मोबाइल नंबर दिया है। मामला नालंदा का है, जहां दूसरी बार सुसाइड का प्रयास सामने आने पर यह खबर फैली है।
Bihar News : प्यार का दावा नहीं माना गया तो जान देने की कोशिश
2017 से शादीशुदा यह महिला रहुई थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह अपने पति से अलगाव के बाद मायके में रह रही थी। उसका दावा है कि मायके में रहने के दौरान ही उसे अपनी भाभी के भाई से प्यार हो गया। दावा यह भी है कि युवक भी उससे प्यार करता है। इसी दावे के साथ दो दिन पहले वह युवक के घर पहुंच गई थी, जब पता चला कि उसकी शादी हो रही है।
जब यहां युवक ने उससे प्रेम की बात नहीं स्वीकार की तो महिला ने उसी के घर में फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की। युवक ने तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली, लेकिन महिला के सिर से यह भूत नहीं उतरा। उसने भाभी के भाई से शादी की जिद में इस बार कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की है। युवक का कहना है कि 2017 में अपनी बहन की शादी के बाद से अबतक इस महिला से उसकी मुलाकात भी दो-चार बार की ही है और उससे उसका कोई वास्ता भी नहीं।
उन मुलाकातों में हल्का-फुल्का मजाक ही था, कोई गंभीरता जैसी बात नहीं थी। लेकिन, अब मेरी शादी के समय यह सब हो रहा है तो समझ में नहीं आ रहा है। इधर, इस कांड के कारण उसकी बहन की ससुराल में हंगामा मचा हुआ है। सभी महिला के जिंदा बचने के लिए दुआएं कर रहे हैं, ताकि समझा-बुझाकर दोनों घरों की शांति कायम रखी जा सके।
Nalanda Bihar : हथेली पर लिखा- आई लव यू माय जिंदगी
शादीशुदा इस महिला ने जहर पीने के पहले बाएं हाथ में छोटा-सा सुसाइड नोट लिखा- “जीना चाहते थे। आई लव यू माय जिंदगी। अंतिम इच्छा- मेरी लाश इस नंबर पर #### दे देना।” नूरसराय पुलिस ने इस मामले में युवक से बात भी की है। युवक ने पुलिस को बताया कि “मेरी शादी कहीं और हो रही है, जिसकी सूचना पर अचानक बहनोई की बहन ने यह सब करते हुए मेरी इज्जत खराब कर दी है, जीवन बर्बाद करने की कोशिश की है। उसकी जिंदगी बचाई जाए और साथ ही मेरी भी।” नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार के अनुसार अबतक किसी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है, हालांकि पुलिस की देखरेख में महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।