Weather : आज का मौसम कैसा रहेगा? पटना में बारिश से दिन की शुरुआत; जानें, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
1 comment

Weather : मौसम इन दिनों बहुत ही चौंकाने वाले अंदाज में है। देश में कहीं बादल फटने की घटना सामने आ रही है तो बिहार के कई जिलों में अचानक बादल गरजने के अंदाज से डर लग रहा है। वज्रपात तक की आशंका के बीच पटना में बारिश से दिन की शुरुआत हुई।

कार के शीशे पर गिरती बारिश की बूंदों के बीच पटना की सड़क का हाल दिखाती तस्वीर। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar News : आज का मौसम कैसा है? कल मौसम कैसा रहेगा? जानें यहां सबकुछ

देश के कई हिस्सों में अचानक बारिश के कारण महसूस हो रही ठंड और पहाड़ी क्षेत्र में बादल फटने से मची तबाही की खबर के बीच शुक्रवार 1 मार्च 2025 को बिहार के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली। राजधानी पटना सहित वैशाली, भोजपुर, सीवान, सारण और अन्य जिलों में सुबह के समय आकाश में घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। यह अप्रत्याशित बारिश राज्य के तापमान में गिरावट का कारण बनी, जिससे ठंड का एहसास फिर से बढ़ गया।

Weather : बेमौसम बारिश का असर किसानों पर भी पड़ेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, इस अचानक हुई बारिश ने राज्य के लोगों को चौंका दिया। सुबह से पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रहा। पहले हल्की और फिर झमाझम बारिश भी हुई। इस बीच बादलों की गरज और वज्रपात के अलर्ट के कारण लोग सहमे रहे। बिहार में हर साल भारी संख्या में लोग वज्रपात के कारण असमय दुनिया छोड़ जाते हैं, इसलिए वज्रपात के अलर्ट से लोग चिंतित है। इस बेमौसम बारिश का असर खासकर किसानों पर पड़ेगा, क्योंकि रबी फसलों के लिए यह समय मौसम के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होता है।

Weather Forecast : वज्रपात का अलर्ट, बिहार में हर साल इसके कारण जाती हैं जानें

मौसम विभाग ने 1 मार्च को राज्य के कटिहार, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और नवादा जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में कुछ स्थानों पर तेज आंधी और बिजली गिरने का भी अनुमान जताया गया है। वहीं, 2 से 7 मार्च तक मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे राज्यवासियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, मौसम में यह अचानक बदलाव चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि कृषि कार्यों के लिहाज से यह समय महत्वपूर्ण है। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा से बचा जा सके।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on