Bihar News : बिहार विधानसभा का सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले पटना में विधायक पर हमले की खबर सामने आई है। आरोप भी विधायकों पर ही लगा है।
Patna News : रुपौली विधायक शंकर सिंह के आवास पर हमला
बिहार में बहार या नहीं, यह तो आम लोग ही बता सकते हैं, लेकिन इतना तो तय है कि बिहार में नीतीश कुमार के राज में अब विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं। पूर्णिया के रुपौली से विधायक शंकर सिंह के आवास पर गुरुवार की देर रात हुए हमले के बाद पुलिस कटघरे में खड़ी हो गई है। बड़ी बात यह है कि पीड़ित विधायक ने इस हमले का आरोप जदयू के विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) और पूर्व विधायक बीमा भारती पर लगाया है। विधायक आवास पर हमले के दौरान हमलावरों ने नेम प्लेट को ईंट-पत्थर से तोड़ दिया। फिलहाल सचिवालय थाना पुलिस एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
Patna Police : कठघरे में पटना पुलिस, विधायक भी असुरक्षित?
रुपौली विधायक शंकर सिंह के अनुसार गुरुवार की रात करीब 12:40 बजे अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर हमला किया। शंकर सिंह का कहना है कि चुनाव में मिली हार से बौखलाई बीमा भारती के गुंडो ने उनके आवास के दोनों गेट पर लगे नेम प्लेट को पत्थर से तोड़ डाला। इस दौरान परिजन दहशत में आ गए। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर जब तक परिजन बाहर निकले, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। विधायक आवास पर हुए हमले के बाद पुलिस कटघरे में आ गई है। सवाल यह है कि अगर राजधानी में भी विधायक तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा?
Shankar Singh : गोपाल मंडल और बीमा भारती ने कराया हमला
विधायक शंकर सिंह का आरोप है कि जदयू विधायक गोपाल मंडल और पूर्व विधायक बीमा भारती ने उनके ऊपर हमले करवाया है। बीमा भारती को चुनौती देते हुए शकंर सिंह ने कहा है कि अगर हिम्मत है तो खुलकर सामने से हमला करें। साथ ही, यह भी कहा कि 2025 के भी विधानसभा चुनाव में भी वह जरूर लड़ेंगे। पूर्व में बीमा भारती इसी आवास में रहती थी। शंकर सिंह जिस रुपौली विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक चुने गए हैं, पहले वह सीट बीमा भारती के पास थी। पूर्णिया लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीमा भारती ने रुपौली विधानसभा का उपचुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें यहां भी शंकर सिंह ने पटखनी दे दी थी।