Bihar News : सड़क हादसे में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की मौत, नालंदा में बाइक सवार ALKEM के एमआर का साथी भी चोटिल

रिपब्लिकन न्यूज़, नालंदा

by Rishiraj
1 comment

Bihar News : चिकित्सकों को अपनी कंपनी की दवाओं में हो रहे प्रयोगों की जानकारी देते हुए उन्हें दवाई सुझाने का काम करने वाले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव को सड़कों पर ज्यादा समय बिताना पड़ता है। ऐसे ही एक एमआर की फिर सड़क हादसे में मौत की खबर आई है।

alkem mr road accident nalanda bihar news
सड़क हादसे में साथी की मौत के बाद जुटे दवा कंपनी के कर्मचारी। फोटो- RepublicanNews.in

Road Accident Today : नालंदा में बाइक को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

नालंदा जिले के चण्डी थाना क्षेत्र के गौरागढ़ के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident Today) हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में की गई, जो एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के रूप में अलकेम लेबोरेट्री (alkem laboratories) कंपनी में काम करता था। शाम होते-होते बिहार की यह खबर पटना होते हुए मुंबई स्थित कॉरपोरेट कार्यालय तक पहुंच गई।

Bihar News : ट्रक की टक्कर से दूर जा गिरे दो, सहकर्मी भी गंभीर

अभिषेक अपने सहकर्मी मोनू कुमार के साथ बिहार शरीफ से चंडी जा रहा था, तभी गौढापर के पास अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की इस टक्कर से दोनों दूर जा गिरे, लेकिन इस हादसे में अभिषेक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सहकर्मी मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे चण्डी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस दुखद घटना के बारे में सहकर्मियों को जब खबर मिली, तो शोक की लहर दौड़ गई।

Alkem के सहकर्मियों ने जिम्मेदार ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग की

चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही, अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। हादसे की सूचना पर अभिषेक के परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचे सहकर्मियों ने जिम्मेदार ट्रक चालक पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on