Train Status : महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों को रद्द किए जाने से हो रही परेशानी की बीच रेलवे से थोड़ी राहत के साथ कई परेशान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। अगर आप कहीं जाने वाले हैं तो ट्रेनों की यह खबर जरूर पढ़ लें।
Bihar News : चार ट्रेनें रद्द, 15 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया; पहले यह जानकारी देखें
रेलवे प्रशासन की ओर से परिचालनिक कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कैंसिल की गई इन ट्रेनों की जानकारी दी है-
गाड़ी सं. 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस – 28 फरवरी, 2025 तक रद्द
गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस – 28 फरवरी, 2025 तक रद्द
गाड़ी सं. 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस – 04 मार्च, 2025 तक रद्द
गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस – 06 मार्च, 2025 तक रद्द
दिल्ली से आई नीतीश कुमार सरकार की बड़ी हार की यह खबर
Train Status : तीन ट्रेनों को लखनऊ स्टेशन पर काम के कारण डायवर्ट किया गया
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउण्डेशन निर्माण हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा-
- बरौनी से 25 फरवरी से 13 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ -मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा।
- इंदौर से 26 फरवरी, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 मार्च तथा 02, 07, 09, 14, 16, 21 एवं 23 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग- मल्हौर-अयोध्या कैण्ट-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी के स्थान पर ऐशबाग, अयोध्या कैण्ट, जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर दिया जाएगा।
- इंदौर से 01, 08, 15, 22, 29 मार्च तथा 05, 12 एवं 19 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर दिया जाएगा।
Train Diverted : स्वतंत्रता सेनानी, नॉर्थ ईस्ट, महानंदा समेत 12 ट्रेनों का मार्ग बदला
रेलवे प्रशासन की ओर से परिचालनिक कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने डायवर्ट की गई इन ट्रेनों की जानकारी दी है-
- दिनांक 27.02.25 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस कानपुर-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 27.02.25 एवं 28.02.2025 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 28.02.25 एवं 01.03.2025 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 28.02.25 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 28.02.25 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 27.02.25 एवं 28.02.2025 को लोकमान्य तिलक से खुलने वाली गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस इटारसी-बीना-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर- लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 27.02.25 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12561 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 27.02.25 को अलीपुरद्वार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 27.02.25 को संबलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जाएगी ।
- दिनांक 27.02.25 को जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 27.02.25 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 27.02.25 एवं 28.02.2025 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)- बीना-इटारसी के रास्ते चलायी जाएगी।
Hyderabad Special Train : पटना से पश्चिम बंगाल-उड़ीसा होकर हैदराबाद की ट्रेन
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना-झाझा-आसनसोल-खड़गपुर- भुवनेश्वर-विजयवाड़ा के रास्ते दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए दिनांक 27.02.2025 को गाड़ी सं. 07754 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल का परिचालन किया जाएगा । यह स्पेशल दानापुर से 27.02.2025 को 15.30 बजे खुलकर 15.50 बजे पटना जं., 17.50 बजे मोकामा, 20.10 बजे झाझा, 22.45 बजे चितरंजन, दूसरे दिन 04.15 बजे खड़गपुर, 11.50 बजे भुवनेश्वर, 18.15 बजे विजयनगरम सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।
Shivratri and Holi 2025 : मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर इस ट्रेन का अस्थायी ठहराव
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दरभंगा और हरनगर के मध्य चलने वाली दो जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन 75291/75280 एवं 75293/75294 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर का समस्तीपुर मंडल के मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर महाशिवरात्रि मेला एवं होली के अवसर पर दिनांक 01.03.2025 से 01.04.2025 तक 01 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।