Bihar News : शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्माण कार्य से मुक्त कर दिया गया है।
Bihar School News : अब DEO नहीं करवा सकेंगे निर्माण कार्य
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। निर्माण कार्य में व्यस्त रहने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्माण कार्य का काम छीन लिया गया है। अब निर्माण कार्य में DEO की भूमिका खत्म कर दी गई है। 31 मार्च तक DEO की निगरानी में चल रहे निर्माण कार्य को खत्म करने का आदेश दिया गया है। अब निर्माण कार्य की जिम्मेदारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को दे दी गई है।
IAS S. Siddharth : 31 मार्च तक पूरा कर लें काम
अपर मुख्य सचिव ने बुधवार को राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है। इसके तहत शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए विभाग से जुड़े सभी निर्माण कार्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी को मुक्त कर दिया गया है। अब किसी भी तरह के निर्माण कार्य में DEO की भूमिका नहीं होगी। विभाग के ACS डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को निर्देश दिया है कि 31 मार्च तक DEO की निगरानी में चल रहे काम को खत्म कर दिया जाए।
Teacher News : 50 हजार तक का निर्माण कार्य हेडमास्टर के जिम्मे
31 मार्च के बाद नए वित्तीय वर्ष में शेष बचे काम को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को हैंड ओवर करना होगा। नए आदेश के अनुसार, 50 हज़ार तक के कार्य को पहले की तरह स्कूलों के हेडमास्टर करते रहेंगे। जबकि 50 हज़ार से अधिक के सभी कार्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधार भूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।