Train Status : पुरुषोत्तम, विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनें रद्द, नौ ट्रेनों का रूट बदला; देखें पूरी जानकारी

रिपब्लिकन न्यूज़, हाजीपुर/पटना

by Rishiraj
0 comments

Train Status : रेलवे ने तकनीकी कारणों के आधार पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों के एक निश्चित तारीख तक रद्द रहने और छह ट्रेनों को विशेष तारीखों तक रूट बदलने की जानकारी दी है।

indian railways train status railway news

Indian Railways : देखें, पूर्व मध्य रेलवे ने किन ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि तारीख विशेष से एक खास दिनांक तक 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। वजह अस्पष्ट रखते हुए सीपीआरओ ने तकनीकी कारणों को इसका आधार बताया है।

दिनांक 18 से 21 फरवरी, 2025 तक नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
दिनांक 19 फरवरी, 2025 को बीकानेर से खुलने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस
दिनांक 20 एवं 21 फरवरी, 2025 को बीकानेर से खुलने वाली 12308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस
दिनांक 18 से 21 फरवरी, 2025 तक कालका से खुलने वाली 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस

दिनांक 18, 20 एवं 21 फरवरी, 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस
दिनांक 19 फरवरी, 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस
दिनांक 18 से 21 फरवरी, 2025 तक नई दिल्ली से खुलने वाली 12368 नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस
दिनांक 19 फरवरी, 2025 को आनंद विहार से खुलने वाली 22466 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस

दिनांक 19 एवं 21 फरवरी, 2025 को अहमदाबाद से खुलने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस
दिनांक 21 एवं 23 फरवरी, 2025 को बरौनी से खुलने वाली 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
दिनांक 18 फरवरी, 2025 को ग्वालियर से खुलने वाली 12176 ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस
दिनांक 18 एवं 20 फरवरी, 2025 को इंदौर से खुलने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस
दिनांक 20 फरवरी, 2025 को आगरा कैंट से खुलने वाली 20976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस

Train Status : देखें किन तारीखों को अलग रूट पर चलेंगी काैन-सी ट्रेनें

मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
दिनांक 18 से 28 फरवरी, 2025 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस
दिनांक 18 से 27 फरवरी, 2025 तक जयनगर से खुलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
दिनांक 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को पुणे से खुलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस
दिनांक 21 से 28 फरवरी, 2025 को दरभंगा से खुलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस

    कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –
    दिनांक 18 से 21 फरवरी, 2025 तक दिल्ली से खुलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस
    दिनांक 18 से 21 फरवरी, 2025 तक आनंद विहार से खुलने वाली 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस
    दिनांक 19 फरवरी, 2025 को बीकानेर से खुलने वाली 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस

      कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन
      – दिनांक 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12330 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस ।

      डीडीयू-वाराणसी-जंघई-उन्नाव-कानपुर के रास्ते के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन –
      दिनांक 18 एवं 25 फरवरी, 2025 को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी सं. 12329 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस ।

      You may also like

      Leave a Comment

      Editors' Picks

      Latest Posts

      © All Rights Reserved.

      Follow us on