Bihar News : दाखिल खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी मांग रहा था घूस, डीएम ने किया सस्पेंड, DCLR से मांगी गई डिटेल रिपोर्ट

रिपब्लिकन न्यूज, सीतामढ़ी

by Jyoti
0 comments

BIhar News : बिहार में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। इस बीच दाखिल खारिज के लिए घूस मांगने वाले राजस्व कर्मचारी के खिलाफ डीएम ने कड़ी कार्रवाई की है।

सीतामढ़ी डीएम रिची पांडे ने राजस्व कर्मचारी को रिश्वत मांगने के मामले में किया निलंबित

Sitamarhi News : रिश्वत मांगने वाले राजस्व कर्मचारी पर गिरी गाज

बिहार में भ्रष्ट सरकारी पदाधिकारी के खिलाफ एक और एक्शन हुआ है। भूमि विवाद के मामलों में घूस कांड को अंजाम देने वाले कर्मियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इस बीच एक राजस्व कर्मचारी का ऑडियो और वीडियो वायरल हो गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता ने राजस्व कर्मचारी के खिलाफ मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाया गया। DCLR की जांच रिपोर्ट पर डीएम ने आरोपी राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। यह मामला सीतामढ़ी जिले से सामने आया है।

Sitamarhi Bihar : दाखिल खारिज के लिए घूसकांड का वीडियो वायरल

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए सीतामढ़ी डीएम रिची पांडे ने राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। रुन्नी सैदपुर के राजस्व कर्मचारी पप्पू कुमार राम के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। पप्पू कुमार राम के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस बीच अथरी मौजा के दाखिल खारिज वाद संख्या 9451/2023-24 के निष्पादन के लिए राजस्व कर्मचारी ने रिश्वत की मांग की। इस रिश्वत कांड का ऑडियो और वीडियो वायरल हो गया। इससे पहले भी डीएम के जनता दरबार में इसी राजस्व कर्मचारी पप्पू कुमार राम के खिलाफ शिकायत मिल चुकी थी।

IAS Richie Pandey : डीसीएलआर से डीएम ने मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट

सोमवार को डीएम रिची पांडे ने सीतामढ़ी सदर के डीसीएलआर की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की है। डीएम ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर राजस्व कर्मचारी पप्पू कुमार राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही डीएम ने राजस्व कर्मचारी के खिलाफ डीसीएलआर से विस्तृत जांच रिपोर्ट की मांग करते हुए प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है। निलंबन अवधि में राजस्व कर्मचारी पप्पू कुमार राम का मुख्यालय पुपरी डीसीएलआर कार्यालय निर्धारित किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on