Bihar Politics में RCP Singh सुर्खियों में हैं। कभी। सीएम नीतीश कुमार के सबसे खास रहे आरसीपी ने उन्हें घर में घेरने का ऐलान कर दिया है।
Bihar News : आरसीपी के ऐलान से जेडीयू में बढ़ी बेचैनी
कभी सीएम नीतीश कुमार के सियासी शतरंज पर विरोधियों को मात देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह अब नीतीश को पटखनी देने की तैयारी में हैं। नीतीश से मोहभंग के बाद आप सब की आवाज पार्टी की नींव रखने वाले आरसीपी ने विधानसभा चुनाव के पहले सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। नीतीश कुमार को उनके गृह जिले नालंदा में मात देने का ऐलान कर आरसीपी में जेडीयू खेमे को बेचैन कर दिया है। पार्टी ने आरसीपी के नेतृत्व में बिहार को नया मुख्यमंत्री देने की घोषणा की है।
RCP Singh : नालंदा में आरसीपी की पार्टी का बड़ा ऐलान, बिहार को मिलेगा नया सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा स्थित बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज में आज ‘आप सबकी आवाज’ पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। जिलेभर से पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह के नेतृत्व में बिहार को नया मुख्यमंत्री देने का संकल्प लिया। आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में सुशासन का दावा करने वाली सरकार की असलियत अब सबके सामने आ चुकी है। नीतीश कुमार ने बिहार में शानदार सड़कों के निर्माण का दावा किया, लेकिन बिहार शरीफ से पटना तक की यात्रा में पांच घंटे का समय लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब से नीतीश कुमार ने शासन संभाला है, पुलिस व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है।
Nitish Kumar : सड़क, रोजगार से लेकर पुलिस तंत्र पर उठाए सवाल
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सुरक्षा के लिए हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं, लेकिन आम जनता की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल किया कि जब पूरे बिहार में पुलिसकर्मी तैनात हैं, तो सड़कों पर ट्रैफिक की व्यवस्था क्यों नहीं है? उनका आरोप था कि नीतीश सरकार ने केवल सड़कों का निर्माण किया, लेकिन उस पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। आरसीपी सिंह ने बिहार में रोजगार की स्थिति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने बिहार में रोजगार के अवसर नहीं पैदा किए। उन्होंने कहा, “जब तक उद्योग-धंधे नहीं लगाए जाएंगे, तब तक बिहार के युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा?” आरसीपी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो वह बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी और उनकी शिक्षा के लिए पूरी जिम्मेदारी लेगी।
Nalanda News : नालंदा के सभी विधानसभा सीट पर लड़ेगी आसा
आरसीपी सिंह के इस भाषण ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं। उन्होंने नीतीश कुमार की 20 साल पुरानी शासन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी बिहार को एक नई दिशा देने के लिए तैयार है। आरसीपी सिंह की पार्टी आसा नालंदा जिले के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। ऐसे में यह नीतीश कुमार के लिए बड़ी चुनौती है। जेडीयू के संगठन को मजबूत करने वाले आरसीपी अब नीतीश के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। लिहाजा जेडीयू खेमे में आरसीपी के ऐलान से चिंता बढ़ गई है।