Bihar News : बेगूसराय-खगड़िया एसपी के साथ मीटिंग, सड़क पर DIG आशीष भारती; बेगूसराय पुलिस को शाबाशी

रिपब्लिकन न्यूज़, बेगूसराय

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : बेगूसराय के DIG आशीष भारती एक्शन मोड में हैं। दिन में एसपी साथ मीटिंग के बाद देर रात डीआईजी खुद सड़क पर उतर गए। समीक्षा के दौरान बेगूसराय पुलिस की कार्यशैली पर शाबाशी भी मिली है।

Begusarai News : बेगूसराय और खगड़िया एसपी के साथ डीआईजी की मीटिंग

बिहार में क्राइम कंट्रोल के लिए डीजीपी विनय कुमार बेहद सख्त हैं। डीजीपी का संदेश साफ है कि अपराधियों के खिलाफ एक्शन में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। ऐसे में बेगूसराय रेंज के डीआईजी आशीष भारती भी लगातार एक्शन मोड में हैं। मंगलवार को डीआईजी ने बेगूसराय और खगड़िया एसपी के साथ मीटिंग की। उन्होंने लंबित कांडों के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया। फिर देर रात डीआईजी सड़क पर उतर गए। बेगूसराय और खगड़िया में एंटी क्राइम विशेष वाहन चेकिंग में डीआईजी खुद नजर आए।

IPS Ashish Bharti : बेगूसराय और खगड़िया एसपी के साथ डीआईजी की मीटिंग

DIG आशीष भारती ने बेगूसराय रेंज के दोनों जिलों बेगूसराय और खगड़िया के पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीआईजी ने आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की तथा उक्त घटनाओं में सभी लंबित कार्यवाही को पूर्ण करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि बेगूसराय जिले में दर्ज कांडों की तुलना में काफी अधिक कांड निष्पादित किए गए हैं। खासतौर से बेगूसराय जिले के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया है।

खगड़िया जिला को काफी सुधार करने की आवश्यकता है। समीक्षा के दौरान डीआईजी ने आपराधिक घटनाओं के रोकथाम, कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी, पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने , कांडों का त्वरित निष्पादन करने, आम जनता के समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया।

Bihar News : सड़क पर उतरे डीआईजी, खुद कर रहे चेकिंग

बेगूसराय रेंज के डीआईजी आशीष भारती मंगलवार की रात खुद सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग करते नजर आए। डीआईजी के निर्देश पर बेगसूसराय और खगड़िया में एंटी क्राइम विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में डीआईजी खुद सड़कों पर गाड़ियों की चेकिंग करते नजर आए। डीआईजी के सड़क पर उतरने से दोनों जिलों के पुलिसकर्मी अलर्ट मोड में हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एंटी क्राइम वाहन चेकिंग से पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on