Bihar News : रिपब्लिकन न्यूज़ ने ‘समाधान तक’ के लिए एक मुद्दा सामने लाया था- यारपुर शिवाजी पथ का। 2023 में पुरानी सड़क तोड़ने के बाद ठेकेदार करीब डेढ़ साल तक गायब था। खबर के फॉलोअप ने ठेकेदार को भी ढूंढ़ निकाला। नाला बन भी गया और अब सड़क बनने वाली है।
Solution Journalism : रिपब्लिकन न्यूज़ ने बड़ी आबादी की परेशानी का समाधान कराया
24 सितंबर 2024 को रिपब्लिकन न्यूज़ ने एक खबर प्रकाशित की थी- “Bihar News : टेंडर देकर भूली नीतीश कुमार सरकार; बिहार विधानसभा से 500 मीटर दूर सड़क खोद डेढ़ साल से ठेकेदार गायब“। इस खबर के प्रकाशन के बाद ‘समाधान तक’ फॉलोअप किया गया और आखिरकार पहले नगर निगम ने जांच कर बताया कि उसने काम नहीं किया है और फिर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आकर पूरी जानकारी ली। इसके बाद काम शुरू हुआ। अब नाला का काम हो गया है। सड़क बनने वाली है।
यह खबर जिस सड़क के बारे में बताती है, अब वहां तेजी से काम हो रहा है। यह सड़क पटना शहर के सबसे पुराने और प्रमुख इलाकों में से एक, गर्दनीबाग और खगौल रोड के बीच स्थित है। इस इलाके में पिछले कुछ समय से सड़क निर्माण का काम रुका हुआ था, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। पहले जहां नक्काशीदार सड़क और मौसमी तलैया का दृश्य था, वहीं अब सड़क के सुधार का काम तेज़ी से हो रहा है। गर्दनीबाग के आसपास सरकारी आवासों का निर्माण हो रहा है और यहाँ का माहौल अब बदलने की ओर बढ़ रहा है।
यारपुर के शिवाजी पथ की सड़क पहले सीमेंटेड थी। वर्ष 2023 की शुरुआत में इस सड़क को तोड़ा गया था और फिर काम रोक दिया गया। इलाके के लोग बेहद निराश थे। महागठबंधन सरकार के दौरान यहां सड़क और नाले का काम शुरू हुआ था, लेकिन एक महीने बाद यह काम बंद हो गया था। कुछ मशीनें और मजदूर दिखाई दिए थे, लेकिन फिर अचानक सब कुछ रुक गया। इस दौरान सड़क पर गहरे गड्ढे और उखड़े हुए हिस्से लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए थे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार सत्ता में आई है, फिर भी काम शुरू नहीं हुआ।
Bihar News : काम होने से लोगों की परेशानी बढ़ी, लेकिन अब मिलेगी स्थायी राहत
सितंबर में जब रिपब्लिकन न्यूज़ ने यह मुद्दा उठाया और साफ बताया कि हम ‘समाधान तक’ इसका पीछा करते रहेंगे तो नवंबर से काम शुरू किया गया। जनवरी की शुरुआत में नाल का काम पूरा कर लिया गया। सड़क के दोनों किनारों पर टूटे हुए ढक्कन और गड्ढे अब नहीं हैं। नाले के बाद सड़क का काम शुरू हो रहा है। इसके लिए यहां खोदकर कंक्रीट और मिट्टी भराई का काम चल रहा है।
मतलब, खगौल रोड और मीठापुर-खगौल रोड की समानांतर सड़क बनने का सपना अब हकीकत की ओर बढ़ रहा है। स्थानीय लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी, जिससे उनका यातायात आसान होगा। निर्माण कार्य में हुई देरी से स्थानीय निवासियों में गुस्सा था, लेकिन अब उन्हें राहत मिल रही है।
(Solution Journalism के तहत ‘समाधान तक’ की अगली कड़ी काम पूरा होने के बाद)
1 comment
Indeed! A very good journalism.