Bihar News : बेगूसराय पुलिस ने एक साजिश को अंजाम देने में लगे 13 अपराधियों को दबोचा है। छह जिलों के अपराधी पटना में डकैती की एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे।
Bihar Police : बेगूसराय में 13 डकैत गिरफ्तार, हथियार बरामद
पटना में डकैती की बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी। डकैतों की पूरी टीम पटना के एक लॉज में मिलने वाली थी। साजिश को अंजाम देने से पहले डकैतों की टीम अलग-अलग जिलों से पटना पहुंच रही थी। इसी बीच बेगूसराय पुलिस की टीम ने दो अपराधियों को दबोच लिया। पूछताछ में अपराधियों ने खुलासा (Bihar News) किया कि वह पटना में एक बड़े कांड को अंजाम देने वाले हैं। अपराधियों के खुलासे के बाद बेगूसराय एसपी मनीष ने स्पेशल टीम बनाकर अपराधियों के पीछे पुलिस को दौड़ा दिया। इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
Begusarai News : चेकिंग के दौरान पकड़े गए 2 अपराधी, बड़ा खुलासा
बेगूसराय पुलिस ने पटना में लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले 13 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बिहार एसटीएफ के SOG-3, बेगूसराय जिला सूचना इकाई (DIU), बछवाड़ा थाना की पुलिस एवं पटना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 13 अपराधियों को दो देशी पिस्तौल, एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 15 गोली, एक कटर, 17 चेक बुक, 7 बैंक पासबुक, 11 एटीएम, एक मोबाइल, तीन बाइक एवं फर्जी आधार कार्ड के साथ दबोचा है।
बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया कि NH-28 पर वाहन चेकिंग के दौरान बछवाड़ा थाना की पुलिस ने समस्तीपुर जिला के मुरारी झा एवं धीरज कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की एक बड़ी योजना बनाई है। वारदात को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी अलग-अलग जगह से पटना के जक्कनपुर थाना स्थित पोस्टल पार्क के एक लॉज में इकट्ठा हो रहे थे।
यह इनपुट मिलने के बाद एसपी मनीष के निर्देश पर तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बछवाड़ा थाना की पुलिस, जिला आसूचना इकाई एवं एसटीएफ के SOG-3 की टीम के द्वारा इनके 11 सहयोगियों को शेखपुरा और पटना से लोकल पुलिस के सहयोग से दबोच लिया।
Patna Bihar News: पटना, वैशाली, समस्तीपुर, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय के अपराधी
एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित हरपुर एलौथ गांव निवासी मुरारी झा, विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी धीरज कुमार, नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र से दौलतपुर निवासी सुधांशु कुमार उर्फ लाला, पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र स्थित गोसाईं गांव निवासी अक्षय कुमार उर्फ शाका को गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा बेगूसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र स्थित निपानिया गांव निवासी अभिषेक कुमार, शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना स्थित शेरपुर गांव निवासी रणबीर कुमार उर्फ एमपी उर्फ सुमन नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव का निवासी रविकांत कुमार उर्फ गोपाल, जखौल गांव निवासी चंदन केवट एवं आजाद केवट, महदीपुर गांव निवासी अमित कुमार एवं राजा कुमार वैशाली जिला के पातेपुर थाना स्थित मौदा बुजुर्ग निवासी अक्षय कुमार उर्फ आकाश उर्फ सूरज एवं पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित बाढ दय चौक निवासी गौरव कुमार को पकड़ा गया है।
इनमें से मुरारी कुमार झा, सुधांशु कुमार उर्फ लाला, रणवीर कुमार उर्फ एमपी उर्फ सुमन, रविकांत कुमार उर्फ गोपाल, आजाद केवट, अमित कुमार, राजा कुमार, अक्षय कुमार उर्फ आकाश उर्फ सूरज एवं अभिषेक कुमार का आपराधिक इतिहास भी है।