Board Exam : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा चल रही है। इस इंटर परीक्षा के दौरान एक अविवाहित नाबालिग छात्रा को प्रसव पीड़ा होने लगी। अस्पताल पहुंचने पर उसने बच्ची को जन्म दिया। परिजनों को भी इसका अंदेशा नहीं था। फिर तो जो हंगामा मचा कि पुलिस को भी तुंरत सक्रिय होना पड़ा।
Bihar News : बच्ची के जन्म के बाद पता चला नाबालिग से दुष्कर्म का, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग छात्रा इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर थी। अचानक उसके पेट में दर्द हुआ। परिवार वालों को भी इसका अंदेशा नहीं था, जो सच अस्पताल पहुंचने पर सामने आया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि यह प्रसव पीड़ा है। कुछ ही समय बाद अविवाहित नाबालिग छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया। परिवार वालों ने जब लड़की पर दबाव डाला तो उसने मुंह खोल दिया। उसने बताया कि उसके जीजा से उसका जिस्मानी रिश्ता है। यह बच्चा उसी का है। उसके बाद हंगामा ऐसा बढ़ा कि पुलिस को तत्काल लगकर आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ा।
Board Exam : परीक्षा छोड़ लौटी मगर दर्द बढ़ता गया, अस्पताल पहुंची तो दिया जन्म
यह घटना बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से निकल गुरुवार को पूरे जिले में चर्चा का विषय रही। इंटर परीक्षा देने गई परीक्षार्थी को पेट में अचानक दर्द होने लगा तो वह अपने घर लौट गई। घर में भी आराम नहीं हुआ, बल्कि पेट दर्द बढ़ता ही जा रहा था। आसपास दिखाने पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था। गैस-पेट दर्द की दवा खिलाते हुए परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया लेकर पहुंचे। यहां जब खुलासा हुआ कि लड़की प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी तो सभी के पांवों तले जमीन खिसक गई। यहीं छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया।
Jija Sali की प्रेम कहानी : नाबालिग के मामले में यह बलात्कार, POCSO भी लगेगा
नाबालिग छात्रा के सरकारी अस्पताल में बच्ची के जन्म देने की खबर पर हंगामा मच गया। पुलिस पहुंची तो पूछताछ में परिजनों के सामने लड़की ने राज खोल दिया कि वह करीब डेढ़ साल से अपने जीजा के साथ जिस्मानी संबंध में है। उसने बताया कि यह बच्चा जीजा का ही है। गर्भधारण के बात उसने लोकलाज में किसी को नहीं बताई थी। पुलिस ने लड़की के बयान पर जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। चूंकि मामला नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए बलात्कार के इस केस में उसके जीजा पर POCSO की भी धाराएं लगेंगी।