Bihar Board : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपने ऊपर दाग लगने के डर से हमेशा सहमा रहता है। इस बार उसी की एक बानगी फिर सामने आई है। बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के बीच में ही अपना एक आदेश बदल दिया है। मौसम को आधार बनाकर जूता-मोजा पहनने पर रोक लगा दी गई है।
Bihar News : बिहार बोर्ड ने समय से पहले समीक्षा कर जूते-मोजे को लेकर आदेश बदला
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने अभी चल रही इंटर परीक्षा (Inter Exam) के एक दिशा-निर्देश में बड़ा बदलाव किया है। पहले तय था कि एक फरवरी से पांच फरवरी तक आयोजित इंटर परीक्षा के दिशा-निर्देश को उसके बाद बदला जाना था, लेकिन 5 जनवरी से पहले मंगलवार 4 जनवरी को समीक्षा करते हुए बिहार बोर्ड ने अपना आदेश बदल डाला है।
Bihar Board New Order : छह से 15 जनवरी तक की परीक्षा के लिए आया आदेश
बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षार्थियों, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, परीक्षा केंद्राधीक्षकों, जिले में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारियों को संशोधित नियम की जानकारी भेज दी है। इस बदले आदेश में कहा गया हैकि मौसम में सुधार को देखते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के दिनांक छह फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित रहेगा। जूता-मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।