Bihar News : एक थानेदार पर यह संगीन आरोप है। महिला सिपाही का आरोप है कि गाड़ी से थाने जाने के दौरान थानेदार ने उसे गलत तरीके से छुआ है।
Bihar Police : महिला सिपाही को छूने लगे थानेदार, जांच के आदेश
एक थाने के SHO पर अपने ही थाने में पदस्थापित एक महिला पुलिसकर्मी ने बैड टच (Bad Touch) करने का आरोप लगाया है। देर रात को सरकारी गाड़ी की जगह पर अपनी निजी गाड़ी से सिपाही को लेने पहुंचे थानेदार ने गाड़ी में ही बैड टच किया। बिहार में इस खबर (Bihar News) से हड़कंप मच गया है। महिला पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया। इस दौरान में वह थानेदार की निजी वाहन से उतर करपैदल ही निकल गई। अब इस मामले की शिकायत महिला सिपाही (Bihar Police Constable) ने अपने जिले के वरीय अधिकारी से की है। वरीय अधिकारी के द्वारा इस मामले में टीम बनाकर मामले की जांच करवाई जा रही है।
Bihar News : मुजफ्फरपुर में थानेदार पर महिला सिपाही का गंभीर आरोप
मुजफ्फरपुर जिले के पूर्वी क्षेत्र के एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने अपने ही थानाध्यक्ष पर बैड टच करने का गंभीर और बड़ा आरोप लगाया है। उसने वरीय पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है। इस मामले में एसएसपी ने जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम में एसडीपीओ पूर्वी-दो मनोज कुमार सिंह के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर क्षेत्र वन सीमा देवी को शामिल किया गया है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि शिकायत मिली है। इस मामले जांच कराई जा रही है।
Muzaffarpur Police : स्टेशन से थाने ले जाने कार से पहुंचे थे थानेदार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूर्वी क्षेत्र के थाने में तैनात एक महिला सिपाही छुट्टी में घर से लौटने के बाद रेलवे स्टेशन पर उतर गई। देर शाम होने की वजह से उसने अपने थाने की गाड़ी की मांग की। इस दौरान वह पास के एक थाने में गई और वहां से गाड़ी से अपने कार्य क्षेत्र के थाने में पहुंचवाया जाने की गुहार लगाई। लेकिन वहां पर गाड़ी नहीं होने के कारण नहीं जा सकी।
इसके बाद उसने अपने थाना प्रभारी को सूचना दी तो थानाध्यक्ष अपनी निजी कार लेकर पहुंच गए। महिला सिपाही के अनुसार, थानेदार ने उसे कार में आगे की सीट पर बगल में बैठाया। इस दौरान में अलग-अलग तरीके से बैड टच किया। उसने विरोध किया। आखिर में वह कार से बाहर निकल गई और अपने थाने में पहुंची। महिला सिपाही ने अगले दिन इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
1 comment
[…] […]