Bihar News : दरोगा ने महिला सिपाही से रचाई शादी, वीडियो देख भड़का, नई नवेली पत्नी को भीड़ के सामने पीटा

रिपब्लिकन न्यूज़, नवादा

by Rishiraj
1 comment

Bihar News : दरोगा और महिला सिपाही के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मंदिर में शादी रचाई। शादी के तुरंत बाद महिला पुलिसकर्मी की पिटाई भी कर दी गई।

शादी का निबंधन दिखाती महिला सिपाही अपने दरोगा पति के साथ।

Bihar Police : दरोगा और सिपाही ने मंदिर में रचाई शादी

दोनों पुलिसकर्मी एक ही जिले में तैनात हैं। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। दोनों पुलिसकर्मियों ने मंदिर में पहुंचकर नाटकीय ढंग से शादी रचाई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। शादी के तुरंत बाद ही दरोगा और महिला सिपाही के बीच कलह शुरू हो गया। दरोगा ने महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना नवादा जिले से सामने आई है।

Nawada Bihar News : नवादा में दो पुलिसकर्मियों की शादी देखने जुटी भीड़

नवादा शहर के शोभनाथ मंदिर में एक पुरुष और महिला पुलिसकर्मी ने आपस में प्रेम विवाह रचाया। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला नवादा शहर के नवादा हिसुआ रोड में स्थित शोभ नाथ मंदिर का है। दरोगा सचिन और महिला कांस्टेबल सुमन कुमारी ने आपस में शादी रचाई है। दरोगा नरहट थाना एवं महिला सिपाही महिला थाना नवादा में पदस्थापित है।

दोनों काफी समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और अंत में दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया। इसके तहत दोनों शोभ नाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचे और शादी शुरू हो गई। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन मामला तब तूल पकड़ गया जब दोनों आपस में शादी के दौरान ही वीडियो बनाने को लेकर उलझने लगे।

Nawada Police : शादी का वीडियो बनाता देख भड़का दरोगा, सिपाही की पिटाई

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों के विवाह के समय वीडियो बनाया जा रहा था। यह दरोगा को नागवार गुजरा। उसके बाद दोनों उलझ गए । मंदिर प्रबंधन द्वारा शादी की काटी गई रसीद में पुरुष दरोगा का नाम सचिन कुमार है जबकि महिला सिपाही का नाम सुमन कुमारी दर्ज है। सचिन मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र निवासी लालचंद यादव का पुत्र है। जबकि महिला सिपाही सुमन कुमारी कटिहार जिले के कुर्सेला इलाके के रहने वाली है।

महिला सिपाही सुमन कुमारी ने बताया कि दो साल से दोनों में प्रेम प्रसंग है। शादी को लेकर एसपी को आवेदन दी थी जिसके बाद उन्होंने कहा था तुम दोनों शादी कर लो। मंदिर में दरोगा सचिन ने शादी तो रचा ली, लेकिन उसके बाद मेरे मारपीट करने लगा। यह मामला नवादा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि इसमें उनके दो जवान शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on