Bihar News : सीएम नीतीश कुमार लौटे, तब कब्र से निकली, अब अपना सच डॉक्टरों को बताएगी; वीडियो में दरिंदगी दिखाने वाला एक शख्स अबतक लापता

रिपब्लिकन न्यूज़, मधेपुरा

by Rishiraj
1 comment

Bihar News : रूह निकलने के बाद भी जिस्म को सुकून नहीं। शरीर को बाहर आकर रूह के जख्मों का हिसाब बताना था, लेकिन बीच में आ गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। अब लौटे हैं तो जिस्म को कब्र खोदकर निकाला गया। वैसे, पुलिस अब तक मधेपुरा वाले वीडियो में दिख रहे एक शख्स तक नहीं पहुंच सकी है।

Bihar Police : मधेपुरा में कब्र खोदकर निकाली गई लड़की की लाश

लोगों ने वायरल वीडियो में उसके कपड़े नोचते दरिंदों को देखा। 25 जनवरी 2025 को यह वीडियो वायरल बनाकर वायरल किया गया, उसके अगले दिन 26 जनवरी 2025 को संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई। हत्या थी, ठंड से मौत थी, गिरने से मौत हुई या आत्महत्या- अब उसके जिस्म से इसकी जानकारी ली जाएगी। उसकी रूह, यानी आत्मा पर चोट करने वाले उन दरिंदों ने वीडियो बनाते समय सिर्फ कपड़े नोचे थे या दुष्कर्म भी किया था- जिस्म से इसकी भी गवाही ली जाएगी, क्योंकि साथ रहे चाचा ने युवकों पर गंदा काम करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जिस्म से यह जानकारी भी ली जाएगी कि उसे चाचा ने तो दुष्कर्म नहीं किया था? रिपब्लिकन न्यूज़ ने सतायी गई एक मरहूम लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम चलाई, जिसके बाद अब उसके शव को कब्र से निकाला गया है।

इन बातों का जवाब देने के लिए कब्र में इस जिस्म को तीन दिन अधिक इंतजार करना पड़ा, क्योंकि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के नाम पर मधेपुरा पुलिस भी व्यस्त थी। इसी व्यस्तता में इस वीडियो कांड में सामने दिखा एक शख्स अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। रिपब्लिकन न्यूज़ ने बेहद आम परिवार की इस लड़की की मौत पर सवाल उठाते हुए उसके साथ दरिंदगी करने वालों के लिए बोल्ड कॉल लेकर फांसी की मांग की थी। खबर और उसके लगातार फॉलोअप से सक्रिय हुई पुलिस ने पहले उसके चाचा और फिर वीडियो से जुड़े तीन युवकों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

गिरफ्तार होने वालों और वीडियो में दिखने वालों के चेहरे नहीं मिल रहे, हालांकि पुलिस कह रही है कि वही हैं। हमारे पास उनमें से दो की तस्वीरें भी हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार दिखाया है। चेहरे नहीं मिल रहे, इसलिए हम ‘सौ गुनहगार छूट जाएं, मगर एक बेगुनाह को सजा न हो’- की नीति अपनाते हुए पुलिस को समय दिया है ताकि वह ठीक से परख ले। खैर, अब जब कब्र में दफन लाश निकल गई है तो पोस्टमार्टम करने वाले फॉरेंसिक मेडिसीन के डॉक्टर जांच-पड़ताल कर बताएंगे कि क्या कुछ हुआ होगा उसके साथ?

रिपब्लिकन न्यूज़ लोकतंत्र के चौथे खंभे की पहचान कायम रखते हुए एक सतायी गई लड़की के साथ खड़ा हुआ। परिणाम आ रहा, लेकिन पूरी तरह आने तक मुहिम जारी रहेगी। बाएं की तस्वीर शुक्रवार को कब्र से शव निकाले जाते समय की। फोटो- RepublicanNews.in

सतायी गई लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए RepublicanNews.in की इस मुहिम से जुड़ी सारी खबरें शुरुआत से पढ़ें

Bihar News : दरिंदों की तस्वीर सामने लाकर इनके लिए मांगी मौत

Bihar Police : पुलिस जागी, मगर गिरफ्तार चाचा ने सुना दी यह कहानी

Madhepura Video : कब्र से शव निकालने का फैसला, दरिंदों में से तीन गिरफ्तार

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on