Chirag Paswan : कंपनी की डायरेक्टर का सुसाइड नोट- “चिराग पासवान ने कराई ED की छापेमारी, जीजा साजिश में शामिल”

by Rishiraj
0 comments

Chirag Paswan : केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) के चीफ चिराग पासवान पर संगीन आरोप है। एक कंपनी की डायरेक्टर ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। सुसाइड नोट में महिला ने चिराग पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला अभी अस्पताल में मौत से जूझ रही है। फोटो- RepublicanNews.in

Payal Modi : चिराग के जीजा ने कहा था ED की रेड होगी, सत्ता से नहीं जीत सकते हम

“मेरे परिवार को एहसास हो गया है कि सत्ता से कोई नहीं जीत सकता। मुझे ऐसा लगता है कि यह करने (सुसाइड) करने के बाद मेरे परिवार को न्याय मिले। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) के जीजा वेद प्रकाश पांडेय ने हमें 5 दिन पहले ही बता दिया था कि तुम्हारे यहां ED की रेड पड़ने वाली है।”- यह शब्द पायल मोदी के हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal News) में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर पायल मोदी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। पायल के सुसाइड नोट से हड़कंप मच गया है।

LJP (Ramvilas) : केंद्रीय मंत्री चिराग और जीजा समेत 5 लोगों पर आरोप

पायल ने अपने 4 पन्नों के सुसाइड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके जीजा समेत 5 लोगों को अपनी हालत का जिम्मेदार ठहराया है। पीड़िता ने मंत्री चिराग पासवान, उनके जीजा चंद्र प्रकाश पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेश पंजाबी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला डायरेक्टर ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने जानबूझकर हमारे घर और फैक्ट्री पर प्रवर्तन निदेशालय, EOW, CGST और FSSI के छापे कराए। मेरा परिवार बहुत प्रताड़ित हुआ। हमारी सुनने वाला कोई नहीं।

Bhopal News : कंपनी के डायरेक्टर थे चिराग के जीजा

कंपनी के एमडी और मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने गुरुवार को जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उनका लिखा एक एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। सुसाइड नोट को चूना भट्टी थाना पुलिस ने जप्त कर लिया है। पति किशन मोदी ने पुष्टि करते हुए कहा है कि सुसाइड नोट उनकी पत्नी ने ही लिखा है। कंपनी के चिराग पासवान से संबंध भी सामने आए हैं। चिराग पासवान के जीजा चंद्रप्रकाश पांडे वर्ष 2019 से 2023 तक कंपनी में डायरेक्टर रह चुके हैं।

चंद्रप्रकाश पांडे और लोजपा (आर) के प्रवक्ता वेद प्रकाश दोनों भाई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंद्र प्रकाश पांडे को मतभेद के बाद कंपनी से हटा दिया गया था। जहर खाने वाली पायल मोदी ने चिराग पासवान और उनके जीजा समेत पांच लोगों पर प्रताड़ित करने और साजिश के तहत प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में चिराग पासवान या उनके जीजा का कोई पक्ष सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही लड़की को मार डाला, फिर खुद को मार ली गोली

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on