Accident News : कुंभ स्नान के बाद कार का भीषण हादसा, बिहार का पूरा परिवार खत्म, 4 की मौत

रिपब्लिकन न्यूज़, आगरा/मोतिहारी

by Republican Desk
2 comments

Accident News में कुंभ स्नान से लौट रहे एक परिवार के भीषण हादसे में खत्म होने की खबर। दिल्ली लौट रहा यह परिवार बिहार का रहने वाला था।

Agra Accident News : कार एक्सीडेंट में एडवोकेट समेत 4 की मौत

कुंभ स्नान (Maha Kumbh 2025) के लिए प्रयागराज आया पूरा परिवार एक भीषण हादसे का हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पति-पत्नी समेत कुल चार लोगों की मौत हुई है। यह हादसा आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Lucknow Agra Expressway Accident) पर सोमवार सुबह हुआ है। कुंभ स्नान कर लौट रहे दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार दूसरी लाइन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। अधिवक्ता बिहार (Bihar) के मोतिहारी के मूल निवासी थे।

Bihar News : मोतिहारी के रहने वाले थे दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता

मूल रूप से मोतिहारी के छतौनी थाना अंतर्गत मठिया के रहने वाले ओमप्रकाश आर्या दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे। वह दिल्ली के उत्तम नगर में रहते थे। ओमप्रकाश आर्य और उनकी पत्नी पर्णिमा अपने दोनों बच्चों के साथ हुंडई कार से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। स्नान के बाद वे पत्नी पूर्णिमा सिंह (34 वर्ष) , बेटी अहाना 12 वर्ष) और बेटा विनायक (4 वर्ष) के साथ वापस दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर पहुंची, तभी ये हादसा हो गया। कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लेन में पहुंच गई।

Lucknow Agra Expressway Accident : तेज धमाके के साथ हवा में उड़ी कार

पुलिस के अनुसार, दूसरी लेन में घुसी कार और सामने से आ रहे ट्रक में भीषण टक्कर हुई। तेज धमाके के साथ कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर हवा में उड़ गई। हादसे में ओमप्रकाश के साथ उनके पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार में फंसे पूरे परिवार के शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएन अस्पताल की इमरजेंसी भेजा है। बताया जा रहा है कि मोतिहारी के चिरैया थाना अंतर्गत पिरारी गांव से भी मृतक का संबंध है।

यह भी पढ़ें- फैमिली रेस्टोरेंट के अंदर इतना गंदा खेल चल रहा था!

You may also like

2 comments

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on