Bihar News में एक युवक की मौत से जुड़ी खबर हैरान करने वाली है। दो शादियां कर चुके युवक के लिए तीसरी महिला से भी रिश्ता बनाना उसकी मौत का कारण बन गया।
Samastipur News : रेलवे कारखाना के समीप मिले बेहोश, युवक की मौत
यह हैरान करने वाला मामला है। घर में पहले से दो पत्नी मौजूद है। अब तीसरी की एंट्री होती है। तीसरी महिला युवक के घर पहुंच जाती है। बवाल होता है। घर में कलह बढ़ जाती है। आखिर में इसकी कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। समस्तीपुर जंक्शन परिसर स्थित रेल कारखाना के पास सोमवार की देर शाम बेहोशी की हालत में पाए गए युवक और युवती को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां युवक की मौत हो गई है। जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चौड़ा तबका वार्ड नंबर 12 निवासी लोलिन पासवान के पुत्र गणेश पासवान (28) के रूप में की गई है। वहीं महिला विभूतिपुर थाना क्षेत्र की बदीया टोला, पतलिया निवासी गुड्डी देवी (28) बताई जाती है। अब तक की जांच में जो खुलासे हुए हैं, वह हैरान करने वाले हैं।
Samastipur Bihar : दो पत्नी के बाद भी तीसरी महिला से संबंध
युवक की मौत की कहानी चौंकाने वाली है। गणेश पासवान पहले ही दो शादियां कर चुका है। वह दोनों पत्नियों को अपने गांव में रखता है। पहली पत्नी ज्योति है। ज्योति से एक बेटा है। दूसरी पत्नी आरती कुमारी है। आरती को एक पुत्र और एक पुत्री है। इस बीच गणेश पासवान को एक तीसरी महिला गुड्डी कुमारी से प्यार हो गया। उसे भी दो बच्चे हैं। गणेश पासवान बेंगलुरु में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम किया करता है। इसी दौरान पति को साथ दिल्ली में रह रही गांव की ही महिला गुड्डी से उसे प्यार हो गया। गुड्डी को पहले से ही दो बच्चे हैं।
Samastipur Police : शादी के लिए झगड़ा, दोनों ने खाया जहर
प्यार में पागल हो चुकी महिला गुड्डी अपने पति को छोड़कर दोनों बच्चों को साथ लेकर गणेश पासवान के घर पहुंच गई। यहां आकर महिला ने गणेश पर शादी करने का दबाव बनाया। इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा के बाद दोनो ने जहरीला पदार्थ खा लिया और जान देने की कोशिश में युवक की मौत हो गई। जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। समस्तीपुर रेल पुलिस ने बताया कि रेलवे कारखाना के पास दो लोगों के बेहोश हो जाने की सूचना पर दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक बताते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। डीएमसीएच में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।