Bihar News : बिहार में एक अस्पताल के पुराना जर्जर भवन गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
Gopalganj News : अस्पताल का जर्जर भवन गिरा, दो की गई जान
बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा हुआ है। हथुआ प्रखंड के अनुमंडलीय अस्पताल का जर्जर भवन गिरने से दबकर दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान हथुआ थाना के तुरुक पट्टी गांव के नीतीश कुमार साह और मीरगंज थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के संतोष साह के रूप में की गयी है। जबकि घायल युवक की पहचान अरमान अली के रूप में की गयी है। घायल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मची है।
Gopalganj Bihar : ईंट और कंक्रीट की खरीदारी के लिए लगी थी भीड़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल का पुराना जर्जर भवन को तोड़ा जा रहा था। जिसके ईंट और कंक्रीट की खरीदारी करने को लेकर लोग जुटे हुए थे। इसी दौरान अचानक दीवार गिर पड़ा। जिससे अफरा-तफरी मच गई। जबतक लोग संभल पाते, तब तक दो लोग अचानक दीवार के नीचे दब गए। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने किसी तरह घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलते ही हथुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई। दो युवकों के दब कर मौत की खबर मिलते में हड़कंप मचा है।