Bihar News : निकाह की आग में जल उठा यह इलाका; हिंदू लड़की को फंसाकर ले गया था, अब संभाले नहीं संभल रहा तनाव

रिपब्लिकन न्यूज़, पूर्णिया

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : लड़का-लड़की एक धर्म में ही दूसरी जातियों का हो, तब भी हंगामा हो जाता है। यहां तो दो धर्मों की बात आ गई। निकाह के लिए हिंदू लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आने के बाद ऐसा हंगामा मचा है कि तनाव को संभालना मुश्किल हो रहा है।

Bihar Police : पूर्णिया में दो समुदाय के बीच तनाव, पुलिस मुस्तैद

बिहार के पूर्णिया में भारी तनाव की स्थिति है। धमदाहा में अतिरिक्त पुलिस के जवान भेजे गए हैं। हिंदू लड़की को भगाकर उससे निकाह रचने की साजिश सामने आने के बाद यह तनाव है। लोगों ने एक बड़े हिस्से में आग लगा दी। कई आशियाने को आग में राख कर दिया गया है। धमदाहा के कुंआरी पंचायत के दूधी भित्ता गांव का यह मामला पूर्णिया पुलिस के लिए तनाव का विषय है। निकाह के लिए हिंदू लड़की (Hindu Girl) को भगाने के इस मामले ने दो समुदायों के बीच तनाव इतना बढ़ा दिया है कि गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस (Bihar Police) ने अग्निरोधी टीम जबतक भेजी, कई लोगों के आशियाने खाक हो चुके थे। और भी घरों को निशाना बनाया जाता, इससे पहले भारी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- निकली किसी और चक्कर में, हो गया सामूहिक दुष्कर्म

Bihar News : युवती ने दिया ऐसा बयान कि पुलिस के भी हाथ बंधे

दोनों के गायब होने के बाद खोजबीन की गई तो सामने आया कि निकाह के लिए युवती को भगाया गया है। इसी के बाद से तनाव था। तनाव की सूचना पुलिस तक पहुंची तो दोनों की खोजबीन कर उन्हें बरामद किया गया। युवती का बयान लिया गया तो मामला ही पलट गया। युवती ने भगाकर ले जाए जाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपने शौहर के साथ है। इधर मामला बढ़ता गया और गुस्साए लोगों ने हंगामा-आगजनी की, जिससे दो समुदायों के बीच में तनाव की स्थिति हो गई।

पुलिस ने कमान संभाली और पूर्णिया पुलिस कप्तान ने औपचारिक तौर पर कहा कि दो अलग समाज के युवक-युवती ने शादी या निकाह किया है और दोनों बालिग हैं, इसलिए उनपर कार्रवाई के पहले यह देखना था कि युवती पर कोई दबाव तो नहीं था। युवती ने खुद बयान दर्ज कराया है कि वह अपने शौहर यानी पति के साथ है। ऐसे में यह मर्जी का मामला है और इस जायज शादी या निकाह के खिलाफ अगर कोई हिंसात्मक रुख अख्तियार करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on