Bihar News में फिर से एनकाउंटर की खबर है। राजधानी पटना में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए हैं।
Bihar Police : पूर्णिया के बाद पटना में एनकाउंटर, दो अपराधी ढेर
बिहार पुलिस के डीजीपी (DGP Bihar) विनय कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन की मुहिम जारी है। पूर्णिया एनकाउंटर के बाद अब पटना में एनकाउंटर हुआ है। पुलिस और अपराधियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को मार गिराया गया है। जबकि एक दरोगा को भी गोली लगी है। यह वारदात दानापुर के फुलवारी शरीफ ने हुई है। मौके पर कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है। एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं करीब आधा दर्जन अपराधी भाग निकले हैं। उनकी तलाश में नाकेबंदी की गई है।
Bihar News : पुलिस को देख अपराधियों ने झोंकी फायर
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार (Patna SSP) की टीम ने अपराधियों को खदेड़ने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार की रात फुलवारीशरीफ के हिन्दुनी गांव में अपराधियों के छिपने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की मौत हो गई। जबकि एक दरोगा को गोली लगी है।
Patna Police : मुठभेड़ में नालंदा के दो अपराधी हुए ढेर
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शरत आर एस ने बताया कि मारे गए अपराधी का नाम विवेक और लाल रहीम है। दोनों नालंदा जिले का रहने वाला है। वहीं गिरफ्तार अपराधी का नाम मंटू है। सिटी एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में पटना पुलिस के दरोगा विवेक को गोली लगी है। उनका इलाज चल रहा है। सभी अपराधी डकैती और मर्डर जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने फरार अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।
3 comments
[…] बिहार में फिर बड़ा एनकांउटर, दो अपराधी… […]
[…] […]
[…] […]