New VIRUS In India : बच्चों को बचाइए खांसने-छींकने वालों से; कोरोना के बाद चीन से भारत आया नया वायरस, 3 बच्चे संक्रमित

रिपब्लिकन न्यूज़, नई दिल्ली

by Rishiraj
2 comments

New Virus In India : अभी की खांसी जकड़ रही तो छूट नहीं रही। लगभग हर मुहल्ले में ढेर सारे ऐसे केस हैं। लेकिन, असल खतरा तो अब सामने आया है। कोरोना भेजने वाले चीन से एक नया वायरस भारत आ गया है। देश में तीन बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। बुजुर्गों पर भी ज्यादा खतरा रहता है।

New Virus in india

HMP : मास्क है जरूरी… फिर आ रहा ऐसा ही समय?

कोरोना का भारत में प्रवेश याद है? यही महीना था। तारीख थी 30 जनवरी 2020 की। चीन से कोई केरल आया, साथ में कोरोना का संक्रमण। आते समय और आकर, जिसके भी संपर्क में आया- संक्रमित होते गए। वह संक्रमित लोग जिनके संपर्क में आए, उन्हें संक्रमित करते गए। इसी तरह जहां से, जो भी संक्रमित आए, कोरोना फैलाते गए।

जबतक हर चेहरे पर मास्क लगा, लोग लॉकडाउन में बंद हुए… त्रासदी फैल चुकी थी। इसके बाद मौतों का सिलसिला। 2020 के बाद 2021 में भी। कैसे एक-एक सांस के लिए छटपटा रहे थे लोग। यह सब याद दिलाना आज फिर से जरूरी है। क्योंकि, कोरोना की तरह ही चीन से नया वायरस (HMP) भारत में आ चुका है। यह बच्चों को सीधे जकड़ रहा है। कर्नाटक और गुजरात में केस आ गए हैं।

New VIRUS In India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन बच्चों में संक्रमण की पुष्टि की

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मातहत काम करने वाले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में एचमपीवी केस की पुष्टि की है। गुजरात में भी दो महीने के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि की गई है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) छाती को संक्रमित करने के लक्षण के साथ आया है। मतलब, खांसी-सर्दी इसका पहला लक्षण है। सामान्य खांसी-सर्दी भी दूसरे तक संक्रमण पहुंचाता है, लेकिन चीन से आया यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक होता है।

यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी को क्यों ढूंढ़ रही पुलिस

HMPV Case : चीन में जान ले रहा यह वायरस, भारत के संक्रमितों का हाल जानिए

कोरोना की तरह चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के कारण जान जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। राहत की बात है कि भारत में जिन मामलों की पुष्टि हुई है, उन तीन में से अब एक ही अस्पताल में है। बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में ब्रोन्कोन्यूमोनिया के इलाज के लिए भर्ती तीन महीने की बच्ची HMP Virus Positive रिपोर्ट के बाद भी ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुकी है। इसी अस्पताल में HMP संक्रमित आठ महीने के बच्चे की भी हालत ठीक है। आंध्र प्रदेश सरकार ने HMPV को लेकर अलर्ट जारी किया है।

उधर, राजस्थान के डूंगरपुर निवासी एक बच्चे को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह वेंटिलेटर पर था, लेकिन अब पहले से ठीक है। बड़ी बात यह है कि इन बच्चों की अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, मतलब इस बात की आशंका ज्यादा है कि वह बाहर से आए किसी शख्स के जरिए संक्रमित हुए हों। ऐसे में सरकार उनके आसपास रहे लोगों की भी ट्रेवल हिस्टी देख रही है।

HMPV Virus Symptoms : जानिए कैसे संक्रमण फैलता है, कैसे बचें, कब ज्यादा खतरा

  • ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस सांस संबंधित संक्रमण है। संक्रमित के खांसने-छींकने से फैलता है।
  • यह पैरामाइक्सोविरीडे परिवार का वायरस है, जो पहली बार 2001 में सामने आया था।
  • बच्चों को सबसे सहज शिकार बनाता है। बुजुर्ग और कमजोर इम्युनिटी वाले भी शिकार होते हैं।
  • सर्दी, खांसी, बुखार, कफ की शिकायत के बाद गला और श्वांस नली जाम होने की शिकायत आती है।
  • ज्यादा परेशानी बढ़ने पर मुंह से सांस की आवाज बदली हुई, जैसे सीटी की तरह आती है।
  • फेफड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाली नली में सूजन या फेफड़ों में पानी भरने की स्थिति में खतरा बढ़ता है।
  • कोरोना की तरह आंखों से संक्रमण का खतरा नहीं, इसलिए मुंह-नाक पर मास्क ही बचाव है।
  • बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उपाय कर सकते हैं, क्योंकि टीका नहीं है।

You may also like

2 comments

Arti kumari January 6, 2025 - 6:29 pm

very informative, precaution to be done

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on