UP Police : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सुरक्षा से लेकर सुविधा तक को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार विशेष परीक्षा के जरिए चुनकर आए पुलिसकर्मियों को दक्ष बनाकर तैनात कर रही है। जानिए, क्या है पूरी योजना।
Maha Kumbh Mela 2025 : 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुंभ
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ 2025 को लेकर अलग तैयारी में है। 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है। यह 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ 2025 में सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस को अलग तरीके से तैयार कराया है। कुम्भ मेला की ड्यूटी के लिए पहले विशेष प्रशिक्षण दिया गया और फिर परीक्षा लेकर देखा गया कि सुरक्षा-सुविधा के हिसाब से दक्ष बने हैं या नहीं। पुलिसकर्मियों की तैयारियों को परखने और उन्हें हर चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाने के लिए योगी सरकार ने कई सत्र का आयोजन किया है।
प्रशिक्षण के बाद मूल्यांकन
प्रशिक्षण सत्रों में आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, श्रद्धालुओं से व्यवहार और कुम्भ के धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं पर गहन जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद लिखित परीक्षा में पुलिस कर्मियों की तत्परता का मूल्यांकन किया गया, ताकि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और सेवा का सर्वोत्तम मानक सुनिश्चित किया जा सके। लिखित परीक्षा में प्रशिक्षण के दौरान बताए गए विभिन्न आयामों से संबंधित सवालों को पूछा जा गया, जिसमें आपदा से बचने, श्रद्धालुओं से व्यवहार और कुंभ के धार्मिक और आध्यात्मिक पहलुओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
परफेक्ट बनाने का प्रयास
कुंभ मेला मे आए पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के लिए पूरी तरह तैयार करने के लिए उनकी कक्षाएं ली गईं और फिर उनकी तैयारियों को परखने के लिए उनकी परीक्षा भी कराई गई। कुम्भ मेला के एसएसपी राजेश कुमार द्विवेदी के अनुसार कुंभ मेला ड्यूटी में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण कक्षाएं हुईं, जो सुरक्षा, आपदा और व्यावहारिक पहलुओं जैसे विभिन्न आयामों पर आधारित थी। इसके बाद कक्षा में दी जानकारी के ग्रहण करने की स्थिति जांचने के लिए परीक्षा कराई गई ताकि सबकुछ परफेक्ट हो। पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण संदीप वर्मा ने बताया कि प्रश्नपत्र का प्रारूप बहुवैकल्पिक है। 100 नंबर के प्रश्न पत्र में 20 सवाल पूछे गए।
क्या बाेले उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि “महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चुनौती पूर्ण होगी। इसे देखते हुए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण और परीक्षा के माध्यम से हर तरह से तैयार किया गया।”